खबर फिली – ट्रोलिंग के बीच आलिया भट्ट की ‘जिगरा’ के डायरेक्टर ने लिया बड़ा फैसला, फिल्म फ्लॉप होने के बाद थे निशाने पर – #iNA @INA

11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में ‘जिगरा’ नाम की फिल्म रिलीज हुई. भाई-बहन की कहानी दिखाती इस फिल्म में आलिया भट्ट और वेदांग रैना नजर आए. इस फिल्म को जमकर प्रमोट किया गया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई. फिल्म को आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा. ऐसे में अब इसके डायरेक्टर वासन बाला ने एक बड़ा फैसला लिया है.

दरअसल, फिल्म के विवादों में घिरने के बाद सोशल मीडिया पर वासन बाला यूजर्स के निशाने पर आ गए. उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा था. वो ट्रोलर्स को सामने आकर जवाब भी दे रहे थे. हालांकि, अब उन्होंने अपना X (पहले ट्विटर) अकाउंट डिएक्टीवेट कर दिया है. ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म की वजह से हो रही आलोचनाओं की वजह से ही उन्होंने ये फैसला लिया है.

‘जिगरा’ पर लगे ये आरोप

19 अक्टूबर तक वो X पर एक्टिव थे और लगातार पोस्ट शेयर कर रहे थे. हालांकि, 20 अक्टूबर को उनका अकाउंट दिख नहीं रहा है. जब आप X पर @Vasan_bala सर्च करते हैं तो आता है कि ये अकाउंट मौजूद नहीं है. दरअसल, टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला कुमार ने ये आरोप लगाया कि ‘जिगरा’ उनकी फिल्म ‘सावी’ की कॉपी है. उन्होंने ये भी कहा कि आलिया अपनी इस पिक्चर का फेक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिखा रही हैं. ये मामला सोशल मीडिया पर भी सुर्खियों में आ गया और ‘जिगरा’ के मेकर्स की आलोचना होने लगी.

Vasan Bala Twitter Account

‘जिगरा’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

‘जिगरा’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 9 दिन हो चुके हैं. पहले दिन फिल्म ने 4.55 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं 9 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 25.30 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर पाई है. जबकि रिपोर्ट्स में इस पिक्चर का बजट 80 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. ऐसे में 9 दिनों की कमाई को देखकर लगता है कि फिल्म का बजट के आंकड़े तक पहुंचना काफी मुश्किल है.


Source link

Back to top button