खबर फिली – Bigg Boss 18 Eviction : अनुपमा की ‘बेटी’ नहीं ‘वायरल भाभी’ हेमा शर्मा हुईं सलमान खान के शो से बाहर – #iNA @INA

सलमान खान के बिग बॉस 18 से ‘वायरल भाभी’ हेमा शर्मा बाहर हो गई हैं. ये कलर्स टीवी के इस रियलिटी शो से बाहर होने वाली पहली महिला कंटेस्टेंट हैं. वैसे तो आमतौर पर सलमान खान खुद ‘वीकेंड का वार’ के एपिसोड में इविक्शन की घोषणा करते हैं. लेकिन हेमा शर्मा के इविक्शन की घोषणा सलमान की जगह बिग बॉस ने की. उन्होंने कहा कि जनता ने अपना फैसला सुना लिया है और जनता के वोटों के आधार पर जिस सदस्य का बिग बॉस का सफर अभी इसी वक्त खत्म होता है वो है हेमा शर्मा.

हेमा शर्मा के साथ तेजिंदर सिंह बग्गा, अनुपमा की ‘बेटी’ मुस्कान बामने, रजत दलाल, अविनाश मिश्रा, चाहत पांडे, श्रुतिका अर्जुन, करणवीर मेहरा, शिल्पा शिरोडकर और एलिस कौशिक इस हफ्ते बिग बॉस से बाहर होने के लिए नॉमिनेट हुए थे. उम्मीद ये थी कि तेजिंदर बग्गा या मुस्कान बामने में से कोई एक इस शो से बाहर चला जाएगा. बिग बॉस के साथ-साथ घरवालों की तरफ से भी कई बार कहा गया था कि ये दोनों कंटेस्टेंट न ही घर में होने वाले टास्क में शामिल होते हैं न ही बाकी कंटेस्टेंट से बात करने में दिलचस्पी दिखाते हैं.

बिग बॉस के घर में नहीं दिखा पाईं अपना कमाल

‘वायरल भाभी’ नाम से मशहूर हेमा शर्मा खुद को डांसर और एक्ट्रेस कहती हैं. वो सोशल मीडिया अकाउंट पर खुद के चैरिटी वीडियो शेयर करनेके लिए जानी जाती हैं. बिग बॉस जैसे शो में जाना हमेशा से उनका सपना था और इसलिए सलमान खान के शो का ऑफर मिलते ही उन्होंने इस शो में शामिल होने के लिए हां कर दी थी. हालांकि ये ‘वायरल भाभी’ बिग बॉस के घर में अपना कमाल दिखाने में कामयाब नहीं हो पाईं और ऑडियंस ने उन्हें कम वोट्स देकर इस रियलिटी शो से बाहर कर दिया.

एंट्री करते ही गई थीं जेल

वैसे तो हेमा शर्मा को बिग बॉस के घर में बहुत कुछ करना था. लेकिन घर में एंट्री करते ही उन्हें जेल में जाना पड़ा था. दरअसल शो की शुरुआत में बिग बॉस ने चाहत पांडेय को जेल की सजा सुनाते हुए कहा था कि शो में शामिल होने वाले 2 कंटेस्टेंट को अगर वो जेल में रहने के लिए मना लेती हैं तो उनकी सजा वो खत्म कर देंगे और चाहत ने तेजिंदर बग्गा और हेमा शर्मा को जेल में जाने के लिए मना लिया. ज्यादा समय जेल में रहने के कारण हेमा शर्मा ऑडियंस से कनेक्ट नहीं हो पाईं और उन्हें कम वोट्स के चलते बिग बॉस से बाहर होना पड़ा.


Source link

Back to top button