खबर फिली – बेशक अनिल कपूर ने अच्छा काम किया, पर नो एंट्री में सलमान खान नहीं होते तो…निर्देशक ने भाईजान की तारीफ में कही ये बातें – #iNA @INA

निर्देशक अनीस बज्मी उन डायरेक्टर्स में से हैं, जिन्होंने सलमान खान, अजय देवगन, अनिल कपूर और अक्षय कुमार जैसे कई दिग्गजों के साथ काम किया है. इन दिनों अनीस अपनी अगली फिल्म भूल भुलैया 3 की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं. फिल्म में कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में अनीस बज्मी ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने सलमान खान के बारे में खुलकर बात की है.

अनीस बज्मी ने बॉलीवुड बबल के साथ बातचीत में सलमान खान की जमकर तारीफ की है. उन्होने कहा, “मैं सलमान भाई के बारे में जो कहूंगा वो कम ही होगा. वो एक बेहद महान व्यक्ति हैं. बहुत ही खूबसूरत इंसान हैं वो. वो जो लोगों से मोहब्बत करता है, वो बहुत सच्ची मोहब्बत है, दिखावे की मोहब्बत नहीं है. वो फायदे और नुकसान से अलग हटकर, ऊपर उठकर लोगों से प्यार करते हैं. उनके चेहरे पर वो नजर आता है.”

अनीस ने सलमान पर क्या कहा?

अनीस कहते हैं, “सलमान बहुत अच्छे एक्टर हैं. अगर वो नो एंट्री में नहीं होते तो आज नो एंट्री उतनी बड़ी हिट नहीं होती, बेशक उसके अंदर अनिल कपूर साहब ने कमाल काम किया था. बहुत प्यारा काम किया था. फरदीन (खान) ने बहुत अच्छा काम किया था. लारा (दत्ता), सेलिना (जेलटी), बिपाशा बसु, हर किसी ने अच्छा काम किया था. लेकिन उस वक्त हमें एक स्टार की जरूरत थी. मैंने बोनी (कपूर) जी से कहा था कि ये सब बहुत अच्छा हो गया है. ये रोल के लिए, प्रेम के लिए कुछ करो. कोई ऐसा आ जाए कि मजा आ जाए.”

नो एंट्री में कैसे हुई थी सलमान की एंट्री

अनीस की डिमांड सुनने के बाद बोनी कपूर ने उन्हें बताया कि मैंने सलमान भाई से बात की है. ये सुनकर अनीस हैरान रह गए. अनीस ने बताया कि सलमान मुझसे मिले भी नहीं थे. बोनी ने बात की और उन्होंने हां कर दी. उन्होंने कहा कि मेरी उनसे बहुत दोस्ती थी, मैं उनकी बहुत इज्जत भी करता था.


Source link

Back to top button