खबर फिली – Diljit Dosanjh Dil-Luminati Tour: सड़ा हुआ खाना, शराब की बोतलें… दिलजीत के कॉन्सर्ट के बाद ऐसी हुई स्टेडियम की हालत – #iNA @INA
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का दिलुमिनाटी इंडिया टूर शुरू हो चुका है. इस टूर का पहला कॉन्सर्ट दिल्ली में ऑर्गेनाइज किया गया था, जो कि 26 और 27 अक्टूबर को था. अपने फेवरेट सिंगर को सुनने के लिए हजारों की तादाद में लोगों इकट्ठा हुए थे. हालांकि, दिलजीत के कॉन्सर्ट को लोगों ने तो खूब इन्जॉय किया है, लेकिन जिस वेन्यू पर ये कॉन्सर्ट हुआ, वहां के लोगों के लिए काफी मुश्किलें भी खड़ी हो गई.
दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में दिलजीत के कॉन्सर्ट को ऑर्गेनाइज किया गया था, जब सब कुछ खत्म हो गया तो अगले दिन कुछ खिलाड़ी अपने गेम की प्रैक्टिस करने के लिए पहुंचे तो स्टेडियम की खराब हालत देखकर काफी निराश हुए. दरअसल, एथलीट बेअंत सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर दिलजीत के कॉन्सर्ट खत्म होने के बाद स्टेडियम का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सड़े हुए खाने और भी काफी गंदगी देखी गई.
View this post on Instagram
स्टेडियम में हर जगह गंदगी
शो के बाद जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम की हालत काफी खराब दिखी. रनिंग ट्रैक पर जगह-जगह शराब की बोतलें, खाने के पैकेट्स, पानी की बोतलें फेंकी हुई थी. इतना ही नहीं बल्कि स्टेडियम की कुर्सियों को भी लोगों ने तोड़ दिया. रनिंग के कई हर्डल्स टूट के किनारे पड़े हुए थे. स्टेडियम की इस हालत की वजह से कई एथलीट्स को अपनी प्रैक्टिस छोड़नी पड़ गई. कई खिलाड़ियों ने इस स्थिति को लेकर नाराजगी भी जताई है.
कर दिया जाएगा हैंडओवर
हालांकि, स्पोर्ट्स अथॉरिटी और सारेगामा के बीच इस कॉन्सर्ट को लेकर कॉन्ट्रैक्ट हुआ था, जिसमें 1 नवंबर तक स्टेडियम को किराए पर लिया गया है. 1 नवंबर तक स्टेडियम की साफ सफाई करवा दी जाएगी और उसके बाद स्पोर्ट्स अथॉरिटी को स्टेडियम हैंडओवर कर दिया जाएगा. फिलहाल इस स्टेडियम में किसी भी तकह का कोई नेशनल या इंटरनेशनल स्पोर्ट्स इवेंट नहीं होना है.
Source link