खबर फिली – कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ या अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’, पहले दिन कौन सी फिल्म करेगी ज्यादा कमाई? – #iNA @INA

बीते कुछ समय से बॉलीवुड की दो फिल्मों की काफी ज्यादा चर्चा हो रही है. पहली फिल्म है कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ और दूसरी है अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’. इन दोनों फिल्मों को रिलीज होने में 24 घंटे से भी कम समय बचा है. ऐसे में इस बात की हर तरफ चर्चा हो रही है कि पहले दिन किस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ज्यादा होगा.

दरअसल, दोनों ही फिल्मों के मेकर्स ने 1 नवंबर को ही अपनी-अपनी पिक्चर रिलीज करने का फैसला किया. ऐसे में दो बड़ी फिल्मों के बीच क्लैश का माहौल सेट हो गया है. कार्तिक जहां एक तरफ तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित के साथ पर्दे पर नजर आने वाले हैं, तो वहीं दूसरी उन्हें टक्कर देने के लिए अजय देवगन अपनी फूरी फौज के साथ खड़े हैं.

‘सिंघम अगेन’ में अजय देवगन की फौज

अजय की फिल्म में दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, जैकी श्रॉफ, अक्षय कुमार और रणवीर सिंह हैं. साथ ही सलमान खान ‘दबंग’ के चुलबुल पांडे बनकर कैमियो भी कर रहे हैं. चलिए अब जानते हैं कि ये दोनों फिल्में पहले दिन कितनी कमाई कर सकती हैं.

इतनी कमाई होने की उम्मीद

ये दोनों ही फिल्में दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं. ऐसे में दोनों को ही इस त्योहार का खूब फायदा मिलेगा. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो ‘भूल भुलैया 3’ पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ रुपये तक की कमाई कर सकती है. वहीं ‘सिंघम अगेन’ को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि इस फिल्म का ओपनिंग-डे कलेक्शन कम से कम 40 करोड़ रुपये होगा.

‘सिंघम अगेन’ के मुकाबले में ‘भूल भुलैया 3’ की कम कमाई करने की उम्मीद इसलिए लगाई जा रही है, क्योंकि ‘सिंघम अगेन’ की डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी पीवीआर आईनॉक्स है. ऐसे में पीवीआर आईनॉक्स की 60 प्रतिशत स्क्रीन पर ‘सिंघम अगेन’ रिलीज हो रही है और ‘भूल भुलैया 3’ के खाते में सिर्फ 40 प्रतिशत स्क्रीन है. बहरहाल, दोनों फिल्मों के कमाई के सटीक आंकड़े तो रिलीज के बाद ही सामने आएंगे.


Source link

Back to top button