खबर फिली – Emergency Release Date: कंगना रनौत ने इमरजेंसी की नई रिलीज डेट का ऐलान किया, अगले साल इस दिन थिएटर में आएगी फिल्म – #iNA @INA

फिल्म अभिनेत्री और भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा सांसद कंगना रनौत ने अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ की नई रिलीज़ डेट का ऐलान कर दिया है. इससे पहले फिल्म को पोस्टपोन करना पड़ा था. अब कंगना रनौत ने बताया है कि उनकी फिल्म 17 जनवरी 2025 को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी. ये फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित है. कंगना रनौत ने खुद इस फिल्म में पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है.

नई रिलीज़ डेट की जानकारी देते हुए कंगना रनौत ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, ” 17 जनवरी 2025- देश की सबसे ताकतवर महिला की महाकाव्य गाथा और वो पल जिसने भारत की तकदीर बदल दी. इमरजेंसी- आ रही है सिर्फ सिनेमाघरों में.”

पिछले महीने मिला सेंसर सर्टिफिकेट

कंगना की इमरजेंसी को सेंसर सर्टिफिकेट के लिए काफी इंतज़ार करना पड़ा था. हालांकि पिछले महीने सीबीएफसी ने फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट मुहैया करा दिया था. इमरजेंसी में लीड रोल निभाने के अलावा इसका लेखन और निर्देशन भी कंगना रनौत ने ही किया है. इसके अलावा कंगना इस फिल्म की को प्रोड्यूसर भी हैं.

श्रेयस तलपड़े ने कही थी ये बात

सेंसर सर्टिफिकेट मिलने के बाद फिल्म में अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभा रहे श्रेयस तलपड़े ने एक इंटरव्यू में कहा था, “एक एक्टर के तौर पर, अगर आपकी फिल्म को सेंसर बोर्ड से मजूरी मिल जाए, आप रिलीज़ डेट का ऐलान कर दें और प्रमोशन शुरू कर दें और फिर भी डिले हो तो दुख तो होता है. लोग फिल्म देखना का इंतज़ार कर रहे हैं. हम इसे रिलीज़ करना चाह रहे हैं, ताकि लोग इसे देख सके. पर ये किसी वजह से डिले हो जाती है.”

श्रेयस ने कहा था, “ज्यादातर ऐसा होता है कि वो कारण हमारे कंट्रोल में नहीं होते हैं. जैसा मैंना कहा, अब हमें सीबीएफसी से फाइनल मंजूरी मिल गई है और हम बहुत खुश हैं. एक एक्टर के तौर पर मैं बेहद खुश हूं कि फिल्म को रिलीज़ के लिए हरी झंडी मिल गई है.”


Source link

Back to top button