खबर फिली – ‘सिंघम अगेन’ बनाने की असली वजह थे Salman Khan, अब उनकी इन 2 कॉप फिल्मों को अजय देवगन ने धो डाला – #iNA @INA
‘सिंघम अगेन’ (Singham Agin) की रिलीज से पहले कई तरह-तरह की बातें हुईं. कभी कहा गया रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) का आइडिया कहीं उनकी फिल्म डुबा न दें, तो कभी कहा गया कि फिल्म की कहानी खिचड़ी बन गई है. लेकिन दिवाली के मौके पर जब ‘सिंघम अगेन’ रिलीज हुई, तो अजय देवगन (Ajay Devgn) ने अपनी फौज के साथ दर्शकों का दिल ही जीत लिया. फिर चाहे वो उनके चहीते रणवीर सिंह की कॉमेडी और एक्शन हो, अक्षय कुमार की भूलने की आदत, दीपिका पादुकोण का स्वैग और अर्जुन कपूर का साउथ स्टाइल वाला विलेन बनना. लेकिन ‘सिंघम अगेन’ ने जो कमाल कर दिखाया है, उसने सलमान खान (Salman Khan) की 2 कॉप फिल्मों को धो डाला है.
रोहित शेट्टी खुद इस बात का खुलासा कर चुके हैं कि ‘सिंघम’ बनाने की बड़ी वजह सलमान खान थे. वो सलमान खान ही तो थे, जो वर्दी पहनकर जब साल 2009 में बड़े पर्दे पर आए, तो रोहित ने अपना पक्का मन बना लिया कि अब वो भी कॉप फिल्म बनाएंगे. हालांकि कमाल की बात ये है कि जिस फिल्म को देखकर रोहित ने कॉप यूनिवर्स बनाने का सपना देखा, अब ‘सिंघम अगेन’ ने उस फिल्म को भी धोबी पछाड़ दे डाली है.
सलमान खान का वर्दी में रौब
सलमान खान ने यूं तो कई फिल्मों में पुलिस की वर्दी का रौब दिखाया है. लेकिन उनकी फिल्म ‘वांटेड’ और ‘दबंग’ बड़ी हिट फिल्मों में से एक हैं. अजय देवगन ने इन दोनों फिल्मों को पटखनी दे दी है. ‘सिंघम अगेन’ ने पहले दिन 43 करोड़ की कमाई की है. चलिए जानते हैं कि सलमान खान की फिल्मों ने रिलीज के पहले दिन कितनी कमाई की थी.
- वांटेड – साल 2009 में जब सलमान खान राधे भाई बनकर बॉक्स ऑफिस आए, तो भाईजान के साथ-साथ सभी ने कहा, यहां भी होगा वहां भी होगा…मेरा ही जलवा. रोहित शेट्टी इस फिल्म के फैन हो गए थे. 15 साल पहले जब ये फिल्म बनाई गई थी, तो इसमें 35 करोड़ का खर्चा आया था. फिल्म ने 93 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. लेकिन ‘वांटेड’ ने अपने पहले दिन 51 लाख रुपये ही कमाए थे.
- दबंग – ‘दबंग’ फ्रेंचाइजी सलमान खान की पॉपुलर फ्रेंचाइजी में से एक है. साल 2009 के बाद अगले ही साल 2010 में सलमान फिर से वर्दी पहनकर और चुलबुल पांडे बनकर फिल्म ‘दबंग’ के साथ वापस लौटे. फिल्म का बजट 42 करोड़ के करीब था. इस फिल्म ने 14 साल पहले छप्परफाड़ कमाई करते हुए 141 करोड़ का बिजनेस कर डाला था. पहले दिन सलमान की इस फिल्म ने 24.50 करोड़ का कलेक्शन किया था. ये आंकड़ा उस 14 साल पहले के हिसाब से बेहतरीन था. हालांकि ‘सिंघम अगेन’ के मुकाबले फिर भी कम है.
Source link