खबर फिली – सलमान-सनी देओल का पहले वीकेंड का ये रिकॉर्ड खतरे में, Ajay Devgn की सिंघम अगेन करेगी कमाल? – #iNA @INA
Singham Again Box Office Collection Record: अजय देवगन को इंडस्ट्री में 3 दशक से ज्यादा का समय हो गया है और वे बॉक्स ऑफिस के कई दांव-पेच जानते हैं. एक्टर अब सिंघम अगेन से वापसी कर चुके हैं. इस साल उनकी अन्य फिल्मों ने भी अच्छा कलेक्शन किया. कुछ नहीं भी चलीं. एक और फिल्म कुछ दिनों में ही दस्तक देगी. इसी बीच सिंघम अगेन फिल्म कमाई के लिहाज से अजय देवगन के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. इससे पहले उनकी इसी प्रेंचाइज की दूसरी फिल्म सिंघम रिटर्न्स फर्स्ट डे पर सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म थी. इस रिकॉर्ड को अब सिंघम अगेन ने तोड़ दिया है.
वहीं फिल्म दो दिनों में 86 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है. साथ ही 43 करोड़ की ओपनिंग के साथ ये फिल्म स्त्री 2 के बाद साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है. अब फिल्म की नजर एक और बड़े रिकॉर्ड की तरफ है. वो है वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म का रिकॉर्ड. आइये जानते हैं कि किन हिंदी फिल्मों ने वीकेंड पर सबसे ज्यादा कलेक्शन किया है.
10 Bollywood Movies with most collection in 1st Weekend: पहले वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट
बॉलीवुड की कई सारी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं. इन फिल्मों ने काफी अच्छा कलेक्शन भी किया है. कई फिल्मों ने शुरुआत से ही ग्रिप पकड़ी. इसका अंदाजा ये रहा कि कुछ फिल्में ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने में सफल रहीं तो कुछ फिल्में ऐसी भी थीं जिनका क्रेज फैंस पर हावी हुआ और फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में ही इतनी ताबड़तोड़ कमाई कर डाली जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती. इस लिस्ट में भी बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान का नाम सबसे पहले आता है. बता रहे हैं कि आखिर कौन सी वो फिल्में हैं जिन्होंने अपने पहले वीकेंड पर इतनी कमाई कर डाली जितनी कुछ फिल्में अपनी पूरी लाइफटाइम में भी नहीं कर पाती हैं.
वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 10 बॉलीवुड की फिल्में
- जवान- शाहरुख खान- 286 करोड़ रुपये
- पठान- शाहरुख खान- 280 करोड़ रुपये
- एनिमल- रणबीर कपूर- 206 करोड़ रुपये
- स्त्री 2- श्रद्धा कपूर- 194.60 करोड़ रुपये
- केजीएफ चैप्टर 2- 193 करोड़ रुपये
- सुल्तान- सलमान खान- 180 करोड़ रुपये
- वॉर- ऋतिक रोशन- 166 करोड़ रुपये
- भरत- सलमान खान- 150 करोड़ रुपये
- गदर 2- सनी देओल- 134 करोड़ रुपये
- प्रेम रतन धन पायो- सलमान खान- 129 करोड़ रुपये
ये भी पढ़ें- दिशा पाटनी-सिद्धांत चतुर्वेदी के हाथ लगी बड़ी फिल्म, मुंज्या, स्त्री 2 और भूल भुलैया 3 के बाद बन रही एक और हॉरर-कॉमेडी
Singham Again Weekend Box Office Predection: वीकेंड में कितना कमाएगी सिंघम अगेन?
वहीं अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन की बात करें तो साल 2024 में वे फैंस के लिए एक के बाद एक बड़े सरप्राइज लेकर आ रहे हैं. एक्टर की फिल्म सिंघम अगेन ओपनिंग डे पर उनके करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इस फिल्म की खास बात ये है कि इसमें अजय देवगन के अलावा अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर जैसे कलाकार भी शामिल हैं. इस फिल्म ने दो दिनों में 86 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. ऐसे में रविवार को भी फिल्म 50 करोड़ के आसपास की कमाई कर सकती है. ऐसे में फिल्म का कलेक्शन 130 से 140 करोड़ के बीच में हो सकता है. मतलब कि फिल्म फर्स्ट वीकेंड पर सलमान खान और सनी देओल की फिल्म प्रेम रतन धन पायो और गदर 2 का रिकॉर्ड तोड़ सकती है. साथ ही फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो सकती है. अभी तक इस लिस्ट में अजय देवगन की कोई भी फिल्में नहीं हैं.
Source link