खबर फिली – जेल, थप्पड़ और स्टेडियम बैन… जब विवादों से जुड़ा शाहरुख खान का नाम – #iNA @INA
मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में 5 नवंबर को एक फोन कॉल आया. इस कॉल पर शाहरुख खान को धमकी दी गई. इस फोन कॉल ने शाहरुख के तमाम फैन्स को परेशान करके रख दिया. उनके चाहने वाले दुनियाभर में हैं. अपने चाहने वालों से शाहरुख खान कैसे प्यार से मिलते हैं, किस तरह से वो उनका सम्मान करते हैं, इसके कई किस्से खुद SRK और उनके करीबी दिलचस्पी से सुनाते हैं. वैसे तो अब शाहरुख खान कंट्रोवर्सी से दूर रहना पसंद करते हैं, लेकिन उनका नाम कई बार विवादों के साथ जुड़ चुका है.
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाहरुख खान को 5 साल के लिए बैन कर दिया था. हालांकि 3 साल बाद एमसीए यानी मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से ये बैन कैंसिल कर दिया गया. दरअसल, शाहरुख पर वानखेड़े स्टेडियम के सिक्योरिटी गार्ड के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगा था. शाहरुख खान की तरफ से कहा गया था कि उनकी बेटी सुहाना को धक्का लगने के कारण उस समय उन्हें गुस्सा आ गया था और इस वजह से उनकी सिक्योरिटी गार्ड से बहस हुई थी.
View this post on Instagram
धूम्रपान (स्मोकिंग) की वजह से कई बार मुश्किल में फंसे शाहरुख
एक बार कोलकाता नाईट राइडर्स और राजस्थान रॉयल के बीच चल रही आईपीएल मैच के दौरान सवाई मान सिंह स्टेडियम जैसी सार्वजनिक जगह पर धूम्रपान करने के लिए जयपुर के कोर्ट ने शाहरुख खान को समन भेजा था. स्क्रीन अवार्ड्स के दौरान खुलेआम स्मोकिंग करने के लिए भी शाहरुख खान का विरोध हुआ था. फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ की शूटिंग के दौरान जब शाहरुख को अमृतसर के खालसा कॉलेज कैंपस में धूम्रपान करते देखा गया था तब भी लोगों ने उनपर निशाना साधा था.
सलमान के साथ झगड़ा
साल 2008 में मुंबई के ऑलिव बार एंड किचन में कटरीना कैफ के जन्मदिन पर शाहरुख खान और सलमान खान के बीच बहुत बड़ी बहस हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि इस बहस के बीच सलमान खान ने शाहरुख को थप्पड़ मार दिया था. लेकिन ये महज अफवाह थी. झगड़े के 5 साल बाद पूर्व कांग्रेस नेता बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में दोनों के बीच दोस्ती हुई थी.
View this post on Instagram
फिल्म की रिलीज पर लगा दी गई थी रोक
केकेआर के को-ओनर शाहरुख खान ने आईपीएल के तीसरे सीजन के समय कहा था कि वो चाहते हैं कि पाकिस्तानी खिलाड़ी भी इस क्रिकेट लीग में शामिल हों. उनके इस स्टेटमेंट के बाद शिवसेना की तरफ से उनकी फिल्म ‘माय नेम इज खान’ की रिलीज रोकने की धमकी दी गई थी. मुंबई में कई जगह पर इस फिल्म के पोस्टर जलाए गए थे. आखिरकार शाहरुख को इस विवादित बयान को लेकर X (पहले ट्विटर) पर सफाई देनी पड़ी थी.
जेल जा चुके हैं शाहरुख खान
शाहरुख खान ने नेटफ्लिक्स के एक चैट शो में बताया कि अपने गुस्से की वजह से वो एक रात जेल में भी बिता चुके हैं. दरअसल, एक मैगजीन में उनके बारे में कुछ ऐसी बातें लिखी गई थीं, जो उन्हें सही नहीं लगी थी. उन्होंने मैगजीन के एडिटर से इसका जवाब मांगा था. दोनों के बीच बहस हुई और इस बहस के बाद उस एडिटर ने शाहरुख के खिलाफ पुलिस कंप्लेंट फाइल की थी. उसके चलते शाहरुख को एक रात जेल में रहना पड़ा था.
Source link