खबर फिली – शराब बेचने में नहीं, लेकिन… दिलजीत दोसांझ के सपोर्ट में आए बादशाह ने समाज को कहा डबल स्टैंडर्ड – #iNA @INA

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इस वक्त लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए है, फिलहाल वो भारत में अपने दिल-लुमिनाटी टूर में व्यस्त हैं. कुछ दिनों पहले सिंगर की कॉन्सर्ट हैदराबाद में ऑर्गेनाइज किया गया था. इस दौरान तेलंगाना सरकार ने उनको नोटिस भेजा, जिसमें उनको शराब पर कोई भी गाना नहीं गाने के बारे में कहा गया. बाद में गुजरात में शो के दौरान सिंगर ने इस मुद्दे पर बात की और अब रैपर-सिंगर बादशाह भी उनके सपोर्ट में आ गए हैं.

दिल-लुमिनाटी टूर शुरू होने से पहले ही कई विवादों के बीच घिर गया था. हालांकि सिंगर के फैन्स इस शो को लेकर काफी एक्साइटेड थे. हैदराबाद में हुए शो के दौरान सिंगर को लास्ट मूमेंट पर मिले नोटिस के बाद उन्होंने गाने में शराब की जगह दूसरे शब्द का इस्तेमाल करके लोगों का दिल जीत लिया था. अब इस मुद्दे पर सिंगर बादशाह ने भी बात करते हुए समाज को डबल स्टैंडर्ड वाला बताया है.

बादशाह ने ली दिलजीत की साइड

बादशाह ने साहित्य आज तक में दिलजीत का सपोर्ट करते हुए कहा कि देशभर में जहां लोगों को आसानी से शराब मिल जाती है, वहीं कलाकारों को इस मुद्दे पर गाना गाने पर विवाद की स्थिति पैदा हो जाती है. रैपर ने कहा, “आप उनसे कह रहे हैं कि शराब के बारे में गाने न गाएं या न बनाएं, लेकिन फिर आप हर जगह शराब बेच रहे हैं. उन्हें क्यों नहीं बनाया जाना चाहिए?” इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उन्होंने हमेशा से ही दिलजीत से इंस्पिरेशन ली है.

कहां से बढ़ गया ये मामला ?

ये मामला तब ज्यादा बढ़ा जब दिलजीत दोसांझ हैदराबाद के बाद अहमदाबाद में शो करने गए. इस दौरान सिंगर ने तेलंगाना सरकार को निशाना बनाते हुए कहा कि खुशी की बात है कि मुझे इस बार कोई नोटिस नहीं आई. उन्होंने सरकार के सामने शर्त भी रखी, जिसमें उन्होंने शराब की बिक्री पर रोक लगाने को बोला. सिंगर ने कहा कि अगर देशभर के सारे ड्राई स्टेट हो जाए तो, अगले ही दिन से मैं शराब पर कोई भी गाना नहीं बनाऊंगा.


Source link

Back to top button