खबर फिली – सलमान-आमिर और ऋतिक को लगाना होगा एड़ी चोटी का जोर! तब जाकर टूटेंगे प्रभास के ये 5 बड़े रिकॉर्ड – #iNA @INA

पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास ने अगले तीन साल अपनी फिल्मों के लिए बुक कर लिए हैं. प्रभास के पास बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स की लाइन लगी हुई है. एक के बाद एक वो उन फिल्मों पर काम किए जा रहे हैं, जो रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर पैसों की सुनामी ले आएंगी. इस लिस्ट में ‘द राजा साब’, ‘सलार 2’ और ‘स्पिरिट’ समेत कई फिल्मों के नाम शामिल हैं. लेकिन अपने अब तक के करियर में प्रभास ने कई ऐसे रिकॉर्ड बना दिए हैं, जिन्हें तोड़ने के लिए बाकी सभी स्टार्स को अपनी एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ जाएगा.

  • पहला रिकॉर्ड – प्रभास का नाम उन सितारों की लिस्ट में शामिल है, जिन्होंने एक नहीं बल्कि दो-दो 1000 करोड़ी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज की हैं. ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ के साथ पहली बार प्रभास ने ये आंकड़ा छुआ था. फिर ‘कल्कि 2898 एडी’ के साथ उन्होंने दोबारा ये कारनामा करके दिखाया.
  • दूसरा रिकॉर्ड – ‘कल्कि 2898 एडी’ के जरिए प्रभास ने दुनियाभर में अपनी पकड़ मजबूत की है. अब उन्हें इंटरनेशनल सिनेमा आइकन के तौर पर देखा जाने लगा है. इसकी एक खास वजह ये है कि ‘कल्कि’ ने विदेश में भी छप्परफाड़ कमाई की है.
  • तीसरा रिकॉर्ड – प्रभास का चार्म सिर्फ इंडिया तक ही नहीं है, बल्कि उनकी फिल्में देखने के लिए विदेश की जनता भी काफी एक्साइटेड रहती है. प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूज़न’ ने विदेशों में तगड़ा कारोबार किया था. ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ ने विदेशों में 396.5 करोड़ का कलेक्शन किया था. इस लिस्ट में ‘कल्कि 2898 एडी’ का नाम भी शामिल है.
  • चौथा रिकॉर्ड – प्रभास की फिल्मों के बजट अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड हैं. उनकी फिल्म ‘आदिपुरुष’ भले ही न चली हो, लेकिन इस फिल्म में 650 करोड़ से ज्यादा खर्चा हुआ था. इसके अलावा प्रभास की बाकी फिल्मों के बजट भी 500 करोड़ का आंकड़ा आसानी से छू जाता है. प्रभास के फिलहाल कई 500 करोड़ी फिल्में मौजूद हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं.
  • पांचवा रिकॉर्ड – प्रभास पर प्रोड्यूसर्स और मेकर्स का अटूट विश्वास है. 500-600 करोड़ लगाने से पहले मेकर्स बिल्कुल भी नहीं घबराते हैं. वहीं सलमान खान और आमिर खान ने अभी तक कोई ऐसी फिल्म नहीं की है, जिसका बजट 500 करोड़ के करीब हो.

Source link

Back to top button