खबर फिली – 400 फिल्में करने वाले Delhi Ganesh कौन थे? जिनके निधन से साउथ सितारों की आंखें हुईं नम – #iNA @INA

South Actor Delhi Ganesh Death: साउथ सिनेमा में 400 से ज्यादा फिल्में करने वाला एक्टर अब इस दुनिया में नहीं रहा. भले ही हिंदी बेल्ट के लोग इस एक्टर के बारे में ज्यादा ना जानते हो लेकिन इसे साउथ सिनेमा का एक बड़ा कलाकार माना जाता था. अब उनके निधन के बाद साउथ इंडस्ट्री शोक में है और एक्टर को ट्रिब्यूट दे रहे हैं. आर माधवन और विजय सेतुपति समेत कई सारे ऐसे कलाकार हैं जो दिल्ली गणेश को याद करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने करियर में महान डायरेक्टर के बालचंदर के साथ भी काम किया और वहीं से उन्हें ये नाम मिला.

बालचंदर ने ही उन्हें फिल्मों में उतारा और उनकी अभिनय क्षमता को परखा. आज आलम ये है कि जब वे इस दुनिया में नहीं रहे तो उन्हें देश के सबसे वर्सिटाइल एक्टर के तौर पर याद किया जा रहा है. आइये जानते हैं कैसा था 80 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाले एक्टर दिल्ली गणेश का करियर.

फिल्मों के लिए छोड़ी इंडियन एयरफोर्स

दिल्ली गणेश थिएटर से जुड़े हुए आदमी थे. वे साउथ में एक दिल्ली बेस्ड थिएटर से जुड़े हुए थे. लेकिन थिएटर से जुड़ने से पहले उन्होंने देश की सेवा में भी अपना योगदान दिया. वे इंडियन एयरफोर्स का हिस्सा थे. लेकिन उन्होंने अपने पैशन को फॉलो किया और इंडियन एयरफोर्स छोड़कर उन्होंने फिल्मों में काम करने का फैसला लिया. उनके जीवन में पद्मश्री डायरेक्टर के बालचंदर का बड़ा योगदान दिया. बालचंदर ने ही उन्हें पहला ब्रेक दिया. वे साल 1976 में पट्टिना प्रवेशम फिल्म में पहली बार नजर आए थे. उन्होंने ज्यादातर तमिल भाषा की फिल्में की. लेकिन इसके अलावा एक्टर ने मलयालम, हिंदी और तेलुगू भाषा की भी फिल्में की.

शाहरुख-रणबीर कपूर संग हिंदी फिल्में भी की

वैसे तो एक्टर ने 400 से ज्यादा फिल्में की लेकिन हिंदी सिनेमा में उनका योगदान ज्यादा नहीं रहा. वे रणबीर कपूर की फिल्म अजब प्रेम की गजब कहानी और शाहरुख खान की चेन्नई एक्सप्रेस में भी नजर आए थे. इसके अलावा वे दस फिल्म का भी हिस्सा थे जो साल 2005 में आई थी. ये उनकी हिंदी डेब्यू फिल्म थी. उन्होंने ओटीटी की दुनिया में भी कदम रख लिया था. वे विजय सेतुपति की वेब सीरीज नवार्सा में नजर आए थे. इसके अलावा वे अमेरिका मप्पिलई फिल्म में भी नजर आए थे. उन्हें साउथ इंडस्ट्री के सबसे वर्सेटाइल एक्टर्स में से एक माना जाता है.

साउथ इंडस्ट्री ने दिया ट्रिब्यूट

दिल्ली गणेश के निधन पर उन्हें रजनीकांत से लेकर विजय सेतुपति ने भी ट्रिब्यूट दिया है. रजनीकांत ने लिखा- मेरे दोस्त दिल्ली गणेश एक शानदार शख्सियत थे. एक लाजवाब एक्टर थे. मैं उनके निधन से काफी दुखी महसूस कर रहा हूं. उनके परिवार और दोस्तों को मेरी ओर से श्रद्धांजलि. ओम शांति. वहीं एक्टर पॉलिटिशियन पवन कल्याण ने लिखा- तमिल एक्टर दिल्ली गणेश के निधन से दुखी हूं. 400 फिल्में करने वाले एक्टर के महान करियर ने लोगों के बीच एक खास इंप्रेसन क्रिएट किया.

एक्टर आर माधवन ने लिखा- एक फिनॉमिनल एक्टर अब स्वर्ग चला गया और वहां पर देवताओं का मनोरंजन करेगा. आपको बहुत याद किया जाएगा सर. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे. इसके अलावा एक्टर विजय सेतुपति ने लिखा- दिल्ली गणेश सर के निधन से बहुत दुखी महसूस कर रहा हूं. उन्हें तमिल सिनेमा का बहुत वर्सेटाइल एक्टर्स में से एक माना जाता है. जो शून्य वो अपने निधन के बाद छोड़ गए हैं उसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती है. उन्हें श्रद्धांजलि और परिवार के लिए इस मुश्किल वक्त में मेरी गहरी संवेदनाएं.


Source link

Back to top button