खबर फिली – सनी, बॉबी या अभय देओल, इन तीनों में सबसे ज्यादा अमीर कौन? – #iNA @INA
देओल परिवार का फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम है. उनकी तरह उनके दोनों बेटे यानी सनी देओल और बॉबी देओल ने भी बॉलीवुड में खूब नाम कमाया है. धर्मेंद्र के भाई और प्रोड्यूसर अजीत देओल के बेटे अभय ने भी फिल्मों में ही अपना करियर बनाया है. वो कई फिल्मों में काम कर चुके हैं.
अभय देओल रिश्ते में भले ही सनी और बॉबी के चचेरे भाई लगते हैं, लेकिन उनके बीच प्यार बिल्कुल अपने भाई जैसा है. तीनों सालों से फिल्मों में काम कर रहे हैं. तीनों ने अपनी मेहनत से नाम के साथ-साथ खूब पैसा भी कमाया है. चलिए जानते हैं कि नेटवर्थ के मामले में तीनों में सबसे आगे कौन है.
सनी देओल के पास कितनी दौलत?
शुरुआत करते हैं देओल परिवार के सबसे बड़े बेटे सनी देओल से. वो पिछले 41 सालों से लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं. उन्होंने ‘गदर’, ‘घातक’ और ‘घायल’ जैसी कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. रिपोर्ट्स बताती हैं कि सनी के पास 130 करोड़ रुपये की दौलत है.
बॉबी देओल की नेटवर्थ कितनी है?
साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘एनिमल’ में विलेन का किरदार निभाकर बॉबी देओल ने जबरदस्त बाउंस बैक किया है. बतौर विलेन अब उनके करियर का एक नया दौर शुरू हो गया है. वो साउथ की फिल्म ‘कंगूवा’ में भी विलेन के रोल में हैं. बॉबी के पास भी आज के समय में किसी भी चीज की कोई कमी नहीं है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ करीब 66 करोड़ रुपये है.
सनी-बॉबी से आगे हैं अभय देओल
अब बात करते हैं अभय देओल की. अभय एक्टिंग में सनी और बॉबी जितना भले ही सफल नहीं हो पाए, लेकिन उनके पास पैसे की कोई कमी नहीं है. फॉरबिडेन फिल्म्स के नाम से उनकी प्रोडक्शन कंपनी है. साथ ही उनका रेस्टोरेंट भी है. रिपोर्ट्स में ऐसा बताया जाता है कि उनके पास 400 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
Source link