खबर फिली – Bigg Boss 18 : अविनाश मिश्रा के धक्के से गिर गए दिग्विजय सिंह राठी, क्या अपने लाडले को बिग बॉस करेंगे घर से बाहर? – #iNA @INA

कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ के घर में कंटेस्टेंट के बीच झगड़े होना कोई नई बात नहीं है. शो में शामिल कंटेस्टेंट का हर दिन नए झगड़े से शुरू होता है और हर रात किसी और नए झगड़े पर खत्म होती है. लेकिन इन दिनों रजत दलाल और अविनाश मिश्रा जैसे कुछ कंटेस्टेंट लड़ाई के बीच शब्दों की जगह हाथापाई का इस्तेमाल करने लगे हैं.

दरअसल बिग बॉस के घर में एंट्री करने से पहले कंटेस्टेंट से जो कॉन्ट्रैक्ट साइन कराया जाता है, उसमें मेकर्स की तरफ से एक अहम क्लॉज शामिल किया जाता है और वो अहम क्लॉज है बिग बॉस के घर में किसी भी प्रकार की हिंसा न करना. लेकिन बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में हम मेकर्स के ‘लाडले’ अविनाश मिश्रा को उनके इस रूल का उल्लंघन करते हुए देखने वाले हैं.

दरअसल, जब से स्प्लिट्सविला फेम दिग्विजय सिंह राठी ने बिग बॉस 18 के घर में एंट्री की है, तब से वो अविनाश मिश्रा और विवियन डीसेना पर अपना निशाना साध रहे हैं. बिग बॉस के घर में होने वाले ‘टाइम गॉड’ टास्क में अविनाश शिल्पा शिरोडकर के पक्ष में लड़ेंगे और दिग्विजय सिंह रजत दलाल का साथ देंगे. इस टास्क के बीच ये दोनों आपस में टकराएंगे और जल्द ही उनके बीच चल रही बहस हाथापाई में बदल जाएगी.

आपस में टकराएंगे अविनाश और दिग्विजय

अविनाश मिश्रा और दिग्विजय सिंह राठी, दोनों एक दूसरे को धक्का देंगे. जब दिग्विजय सिंह अविनाश से कहेंगे कि तुम्हारी आंखों में मुझे जो डर नजर आता है, उसे देखकर मुझे मजा आ जाता है. तब उनकी ये बातें सुनकर गुस्से से लाल हुए अविनाश उन्हें जोर से धक्का मारेंगे और उनके धक्के की वजह से दिग्विजय नीचे गिर जाएंगे. इस लड़ाई में अविनाश और दिग्विजय सारी हदें पार कर रहे हैं, ये देखने के बाद इन दोनों को बिग बॉस कंफेशन रूम में बुला लेंगे. लेकिन अब सवाल ये है कि क्या अपने लाडले अविनाश को बिग बॉस हिंसा करने की वजह से शो से निकाल देंगे या फिर छोटी सी सजा सुनाकर उन्हें माफ कर देंगे.

क्या अविनाश होंगे शो से बाहर

दरअसल बिग बॉस के घर में अगर कोई कंटेस्टेंट हिंसा करता है, तो उन्हें शो से बाहर निकालने का या उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करने का अधिकार बिग बॉस को होता है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से विवियन डीसेना के साथ-साथ अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह और एलिस कौशिक भी बिग बॉस के लाडले बन चुके हैं और इसलिए न तो बिग बॉस उन्हें डांटते हैं, न ही उनकी गलत बातों के लिए उन्हें टोका जाता है. यही वजह है कि हिंसा करने के बावजूद क्या अपने लाडले अविनाश के खिलाफ बिग बॉस सख्त एक्शन लेंगे, या उन्हें भी पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट करके बक्श दिया जाएगा, ये देखना दिलचस्प होगा.


Source link

Back to top button