खबर फिली – तुने मेरे जाना… लीक हुआ गाना-फैली झूठी कहानी, जानिए ‘एम्प्टीनेस’ से जुड़ा रोहन राठौर का वो सच – #iNA @INA

तुने मेरे जाना कभी नहीं जाना इश्क मेरा दर्द मेरा… ये उस गाने की लाइन है जो कि साल 2010-11 के बीच हर किसी की जुबां पर रटा-रटाया था. वो कैंसर से लड़ता रोहन राठौर, जिसे एक लड़की ने सिर्फ उसकी बीमारी के लिए ठुकरा दिया और फिर उस टूटे दिल के साथ उसने ‘एम्प्टीनेस’ गाना लिखा और उसके 15 दिन के बाद ही उसने दुनिया को अलविदा कह दिया. हालांकि, लगभग ऐसी ही कहानी कुछ न कुछ बदलाव के साथ अमूमन हर किसी ने इस गाने को लेकर सुनी ही है.

लोगों ने इस गाने को बहुत पसंद किया, हालांकि इसकी लाइनें अपने आप में तारीफे-काबिल थीं. इस गाने को लाखों बार ऑनलाइन देखा गया, इतना ही नहीं इसके आठ फेसबुक ग्रुप भी बनाए गए. लेकिन, इसकी पॉपुलैरिटी के बाद पता चला कि असल में रोहन राठौर नाम के कोई शख्स का इस गाने से किसी भी तरह का कनेक्शन है ही नहीं. दरअसल, इस गाने को सिंगर गजेंद्र वर्मा ने गाया था और इसके लिरिक्स को उनके दोस्त असीम अहमद अब्बासी और मोनामी रॉय ने लिखा था.

लीक कर दिया गया था गाना

गाने के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में गजेंद्र वर्मा ने बताया था कि उन्होंने जब ये गाना तैयार किया था तो फीडबैक के लिए कुछ लोगों को भेजा था. इसी बीच किसी ने इसे लीक कर दिया, जिसके बाद न जाने कैसे इस गाने के साथ रोहन राठौर का नाम और उसकी कहानी जुड़ गयी. हालांकि, बात सामने आने के बाद कुछ लोगों ने ये भी कहा कि ये कहानी गजेंद्र वर्मा ने ही पब्लिसिटी के लिए बनाई होगी. जिस पर सिंगर ने कहा कि आखिर मैं अपने गाने पर किसी और का नाम क्यों दूंगा.

‘एम्प्टीनेस’ नहीं था असली टाइटल

हाल ही में गजेंद्र वर्मा का एक इंटरव्यू भी काफी सर्कुलेट हो रहा है, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने ये गाना अपने कॉलेज के स्टूडियो में रिकॉर्ड किया था. सिंगर ने बताया कि उन्होंने इस गाने का असली टाइटल ‘एम्प्टीनेस’ नहीं बल्कि ‘फील सो लोनली’ रखा गया था. गजेंद्र वर्मा ने बताया कि गाना लीक होने के कुछ साल बाद जब वो किसी जगह पर जाते थे तो लोग उनसे ये गाना गाने की फरमाइश करते थे. स्थिति से निपटने के लिए उन्होंने लोगों से झूठ कहना शुरू कर दिया था कि रोहन राठौर से उनकी आवाज मैच करती है.


Source link

Back to top button