खबर फिली – Singham Again Climax: 32 दिन, 750 क्रू मेम्बर्स और 7 स्टार्स, सिंघम अगेन का क्लाइमैक्स शूट करने में रोहित शेट्टी के छूटे पसीने – #iNA @INA

रोहित शेट्टी पिछले कई महीनों से अपनी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. ये फिल्म उनके करियर की सबसे बड़ी और सबसे महंगी फिल्म है. दिवाली पर फिल्म रिलीज़ हुई है और इसे बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. सिंघम अगेन ने रिलीज़ के बाद से अब तक दुनियाभर में 340 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिज़नेस किया है. रोहित ने एक हालिया इंटरव्यू में सिंघम अगेन को लेकर बात की है. उन्होंने बताया है कि इस फिल्म का क्लाइमैक्स उनके करियर का अब तक का सबसे बड़ा क्लाइमैक्स था.

रोहित शेट्टी ने बताया, “मेरी ट्रेनिंग एक्शन की थी. इसलिए कभी स्ट्रेस नहीं हुआ. पर इतने सालों के बाद, इतनी फिल्में बनाने के बाद सिंघम अगेन का जो क्लाइमैक्स था, वो बहुत हेवी था. वो 32 दिनों तक चलता रहा. वो सबसे ज्यादा तनावपूर्ण रहा. मैं जब रात में बैठकर सोचता भी हूं कि इतनी फिल्में बनाई हैं, पर अब लग रहा है कि ये तनावपूर्ण है.”

रोहित के करियर का सबसे बड़ा क्लाइमैक्स

रोहित शेट्टी कहते हैं, “इतना बड़ा क्लाइमैक्स किया ही नहीं था मैंने कभी. चॉपर्स आ रहे हैं. गाड़ियां आ रही हैं. वो एक अलग फिल्म जैसी ही थी.” इस दौरान रोहित शेट्टी ने कहा कि हम गोलमाल बनाते हैं तो 80-90 दिनों में पूरा कर लते हैं और इसके क्लाइमैक्स में 32 दिन लग गए. हालांकि रोहित शेट्टी ने कहा कि जब फिल्म की एडिट और फाइनल कट देखते हैं तो खुशी भी होती है.

इतने सितारों को कैसे मैनेज किया?

जब रोहित शेट्टी से मैशेबल इंडिया के इंटरव्यू में सवाल हुआ कि इतने सारे सितारों को कैसे मैनेज किया तो उन्होंने कहा कि मुश्किल नहीं था. सारी प्लानिंग थी पहले से. उन्होंने कहा कि शूटिंग का प्रोसेस ज्यादा तनाव से भरा था. उन्होंने कहा कि सबकी कॉम्बिनेशन की डेट्स थी, विदेशी टेकनीशियंस थे. उन्होंने कहा, “हमारे क्रू की संख्या 730 थी, 750 लोग सेट पर थे. सब मिलाकर. और इतने एक्टर्स थे. एक्शन में अक्सर होता है कि आप सोचते हैं चार दिन में खत्म करेंगे, पर टाइम और आगे बढ़ ही जाता है. एक दिन ऊपर नीचे होना, ये सब होता ही है.” उन्होंने कहा कि एक चीज गलत हो जाती है तो वो दिन बेकार हो जाता है.


Source link

Back to top button