खबर फिली – AR Rahman Divorce : बीवी में ये तीन क्वालिटी चाहते थे रहमान, मां को बहुत ढूंढ़ने के बाद मिली थीं सायरा – #iNA @INA

AR Rahman and Saira Banu Divorce: सायरा के साथ तलाक की खबर वायरल होने के बाद ए आर रहमान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी पोस्ट की है. इसमें उन्होंने कहा- ‘हम आपसे अनुरोध करते हैं कि इस मुश्किल समय में आप हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें’. इस पोस्ट के जरिए रहमान की तरफ से ये कंफर्म किया गया है कि उनके तलाक की खबर सही है. 29 साल पहले यानी 12 मार्च 1995 को 27 साल के ए आर रहमान ने 21 साल की सायरा बानो से शादी की थी. ये दोनों की अरेंज मैरिज थी. उनकी शादी की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है.

दरअसल रहमान का असली नाम दिलीप कुमार राजगोपाल था. उनका जन्म तमिलनाडु के मद्रास में हुआ था. 22 साल की उम्र में उन्होंने और उनके परिवार में इस्लाम धर्म को कबूल किया और तब से दिलीप कुमार अल्लाह रक्खा रहमान यानी ए आर रहमान बन गए. जब रहमान की मां करीमा बेगम ने अपने बेटे की शादी करने का फैसला लिया, तब रहमान ने अपनी मां के सामने तीन शर्तें रखीं. उनकी पहली शर्त थी कि उनकी होने वाली पत्नी पढ़ी लिखी हो. दरअसल अपने स्ट्रगल के चलते रहमान को ज्यादा पढाई करने का मौका नहीं मिला था और इसलिए वो चाहते थे कि उनकी पत्नी शिक्षित होनी चाहिए.

शालीन बीवी चाहते थे ए आर रहमान

रहमान की दूसरी शर्त थी कि उनकी बीवी को संगीत से प्यार हो और तीसरी शर्त के मुताबिक उन्हें अपनी बीवी में शालीनता भी देखनी थी. अपने बेटे के लिए उनके 3 शर्तों के मुताबिक बीवी ढूंढना करीना बेगम के लिए आसान नहीं था. आखिरकार उन्होंने एक लड़की के बारे में सुना और उन्हें वो लड़की अपने रहमान के लिए पसंद आईं. लेकिन इस कहानी में भी मजेदार ट्विस्ट हैं.

मां ने बनाई थी जोड़ी

दरअसल करीमा बेगम को चेन्नई के एक मशहूर बिजनेसमैन की छोटी बेटी को अपने बेटे के लिए पसंद किया था. उस बिजनेसमैन की दो बेटियां थीं, सायरा बानों और मेहर. करीमा बीवी तो मेहर से अपने बेटे का रिश्ता पक्का कराने गई थीं, लेकिन उन्हें मेहर की बड़ी बहन सायरा पसंद आईं और उन्होंने सायरा के साथ रहमान का रिश्ता पक्का कर दिया. जब ए आर रहमान के साथ शादी हुई तब सायरा महज 21 साल की थीं. दोनों के तीन बच्चे हैं. उनकी बड़ी बेटी खतीजा रहमान भी अपने पिता की तरह एक म्यूजिशियन हैं, उन्होंने दो साल पहले रियासदीन शेख मोहम्मद से शादी की थी.

बेटे भी हैं सिंगर

अरमान की दूसरी बेटी रहीमा रहमान और उनके बेटे ए आर अमीन भी सिंगर हैं. अमीन ने मणिरत्नमं की तमिल फिल्म ओ कधल कणमणि से अपने करियर की शुरुआत की थी.


Source link

Back to top button