खबर फिली – Birthday Special: घर-घर में जाना जाता है इस एक्टर का चेहरा, 6 अफेयर के बाद की शादी…कहते हैं टीवी का शाहरुख – #iNA @INA

जिस तरह से लोग हिंदी सिनेमा के एक्टर्स को प्यार करते हैं उसी तरह टेलिविजन के भी कई ऐसे सितारे हैं जिनको लोग बहुत प्यार करते हैं और देखना पसंद करते हैं. जहां बड़े पर्दे पर नाम कमाना इतना आसान काम नहीं, वहीं टीवी के लिए ये बहुत मुश्किल काम है. वैसे तो टीवी पर कई शोज आते हैं, लेकिन कुछ ऐसे शोज हैं जिन्होंने लोगों के दिलों पर काफी लंबे समय तक राज किया. ऐसा ही एक शो था ये हैं मोबब्बतें. ये सीरियल 2013-2019 तक स्टार प्लस पर एयर हुआ.

इस सीरियल को सबसे ज्यादा इसकी लीड पेयरिंग की केमेस्ट्री के लिए याद किया जाता है. सीरियल में लीड रोल निभाया था दिव्यांका त्रिपाठी दाहिया और करण पटेल ने. इशिता-रमन कि इस बेमिसाल जोड़ी ने लोगों को खूब हंसाया भी और कई बार रुलाया भी. इस सीरियल ने मानों दोनों स्टार्स की लाइफ ही बदल कर रख दी. जहां इस सीरियल के थ्रू, दिव्यांका को उनके जीवन साथी विवेक मिले तो वहीं करण ने भी बेहिसाब शोहरत हासिल की जिसका उन्होंने कई सालों से सपना देखा था.

‘कहानी घर घर की’ से शुरू किया था सफर

करण पटेल ने एकता कपूर के शो ‘कहानी घर घर की’ से अपने करियर की शुरुआत की और फिर ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘कसम से’, ‘करम अपना-अपना’, ‘केसर’ जैसे कई हिट शोज दिए. इतने सारे शोज करने के बाद करण घर-घर में फेमस हो गए. लेकिन करण को जितना उनके शोज में निभाए गए किरदारों के लिए नहीं जाना जाता उससे कहीं ज्यादा उन्हें उनके बिहेवियर के लिए जाना जाने लगा. कहा जाने लगा कि करण के बर्ताव में बदलाव गया है.

रुड बिहेवियर ने बिगाड़ा सबकुछ?

बात यहां तक आ गई कि लोग कहने लगे कि करण ने अपने घमंड की वजह से अपना करियर तक खराब कर लिया है. करण के बारे में तरह-तरह की बातें सामने आने लगी. उनके रुड बिहेवियर की चर्चा हर तरफ थी. धीरे-धीरे कुछ ऐसा हुआ कि करण को सीरियल में काम मिलना भी बंद हो गया. इस बात का खुलासा करण ने अपने एक इंटरव्यू में भी किया था. करण ने उन दिनों के बारे में बात की और बताया कि वो दौर उनके लिए कितना मुश्किल था. इसी दौरान करण और उनकी पत्नी ने अपने बच्चे को भी खो दिया.

जिंदगी का सीखा सबक

बीच में उनके अफेयर्स और पत्नी से तलाक को लेकर भी काफी बातें सामने आईं. हालांकि, करण और उनकी पत्नी ने हर बात को नकार दिया और आज दोनों साथ एक खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं. करण ने अपने हालातों से हार नहीं मानी और हिम्मत से अपनी परिस्थियों को बदला हैं. करण मानते हैं कि उनसे गलतियां हुईं लेकिन उन्होंने ना सिर्फ अपनी गलतियों को सुधारा, बल्कि दोबारा रिपीट न करते हुए आगे बढ़े और अपना हर सपना सच किया.


Source link

Back to top button