दुनियां – अमीरों पर लगे वेल्थ टैक्स, संपत्ति का देना होगा हिस्सा, भारत में 74 पर्सेंट चाहते हैं ऐसा – #INA
जी-20 के वित्त मंत्री जुलाई में दुनिया के सबसे अमीर (सुपर-रिच) लोगों पर संपत्ति कर यानी वेल्थ टैक्स लगाने को लेकर विचार-विमर्श करेंगे। इस बीच एक सर्वे में यह तथ्य सामने आया है कि इन देशों के 68 प्रतिशत लोग अमीरों पर इस तरह का टैक्स लगाने के पक्ष में हैं। भारत में तो यह आंकड़ा और अधिक यानी 74 प्रतिशत है। इन लोगों का मानना है कि वैश्विक स्तर पर भुखमरी, असमानता और जलवायु संकट से निपटने के लिए इस तरह का कर लगाया जाना चाहिए। ‘अर्थ4ऑल इनिशिएटिव एंड ग्लोबल कॉमन्स अलायंस’ के इस सर्वेक्षण में दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के 22,000 लोगों की राय ली गई। ‘सुपर-रिच’ पर कर लगाने का प्रस्ताव 2013 से लगातार चर्चा में है और पिछले कुछ सालों में इस मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोगों का समर्थन बढ़ रहा है।
जी-20 के मौजूदा अध्यक्ष ब्राज़ील का लक्ष्य अमीरों पर टैक्स लगाने को लेकर आम सहमति बनाना है। जुलाई में जी-20 के वित्त मंत्रियों की बैठक में इस बारे में एक संयुक्त घोषणा पर जोर दिए जाने की संभावना है। फ्रांसीसी अर्थशास्त्री गैब्रियल ज़ुकमैन इस बारे में एक रिपोर्ट पेश करेंगे कि कैसे बेहद अमीर लोगों पर वैश्विक स्तर पर न्यूनतम कर लगाना चाहिए और इसे कितना बढ़ाया जा सकता है। ब्राजील के जी-20 में इस वेल्थ टैक्स के प्रस्ताव के पीछे जुकमैन की ही राय है।
जुकमैन का कहना है कि आम लोगों की तुलना में बेहद अमीर लोग काफी कम टैक्स देते हैं। प्रस्ताव का उद्देश्य एक नया अंतरराष्ट्रीय मानदंड स्थापित करना है। प्रत्येक देश के अरबपति व्यक्ति को इस प्रस्ताव के तहत अपनी संपत्ति का दो प्रतिशत सालाना कर के रूप में देना होगा।
सर्वे के अनुसार, 74 प्रतिशत भारतीय इस कर के पक्ष में हैं। 68 प्रतिशत भारतीयों का मानना है कि दुनिया को अगले दशक में बिजली उत्पादन, परिवहन, भवन, उद्योग और भोजन सहित अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों में तेजी से कार्रवाई करने की जरूरत है। सर्वेक्षण में शामिल 81 प्रतिशत भारतीयों ने ‘कल्याणकारी अर्थव्यवस्थाओं’ में बदलाव का समर्थन किया है। ऐसी अर्थव्यवस्थाओं में आर्थिक वृद्धि के बजाय स्वास्थ्य और पर्यावरण पर अधिक ध्यान केंद्रित किया जाता है।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.