दुनियां – बाइडेन की हां के बाद भी कमला हैरिस के नाम पर फाइनल मोहर नहीं! ओबामा ने क्यों नहीं किया समर्थन? – #INA

अपनी बढ़ती उम्र और स्वास्थ्य को देखते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन आगामी राष्ट्रपति चुनाव से पीछे हट गए हैं. उम्मीदवारी वापस लेने के बाद उन्होंने अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस का नाम राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश किया है. राष्ट्रपति पद के लिए अगले दावेदार पर मोहर अगले महीने होने वाले डेमोक्रेटिक पार्टी के कन्वेंशन में लगाई जाएगी. जहां पार्टी डेलीगेट्स राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए वोट करेंगे. लेकिन इससे पहले ही कमला हैरिस के नाम पर गुटबंदी भी नजर आने लगी है.
कमला हैरिस इस वक्त डेमोक्रेट की सबसे मजबूत दावेदार नजर आ रही हैं, लेकिन उनकी राह इतनी भी आसान नहीं है जितनी दिख रही है. पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन और राष्ट्रपति जो बाइडेन ने तो डेमोक्रेट पार्टी की उम्मीदवार के रूप में हैरिस का समर्थन किया है, लेकिन पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और पूर्व हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी ने फिलहाल हैरिस का समर्थन करने से मना कर दिया. डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से और चेहरे भी सामने आए हैं, जो आगामी चुनाव में ट्रंप को कड़ी टक्कर दे सकते हैं.

My fellow Democrats, I have decided not to accept the nomination and to focus all my energies on my duties as President for the remainder of my term. My very first decision as the party nominee in 2020 was to pick Kamala Harris as my Vice President. And its been the best pic.twitter.com/x8DnvuImJV
— Joe Biden (@JoeBiden) July 21, 2024

ओबामा ने क्यों नहीं किया समर्थन?
जो बाइडेन ने रविवार को कमला हैरिस का नाम पेश करते हुए एक्स पर लिखा, “मैं इस साल कमला को हमारी पार्टी का उम्मीदवार बनाने के लिए अपना पूर्ण समर्थन देता हूं. डेमोक्रेट्स – अब एकजुट होने और ट्रंप को हराने का समय आ गया है.” लेकिन ओबामा ने उनको समर्थन देने से इंकार करते हुए कहा कि इसका फैसला कन्वेंशन में किया जाएगा.
ओबामा के समर्थन न देने से कयास लगाए जा रहे हैं कि कन्वेंशन में मिशेल ओबामा का नाम पेश हो सकता है और ओबामा उनके लिए समर्थन जुटाने की कोशिश कर सकते हैं.
बाराक ओबामा और मिशेल ओबामा
अमेरिका में किसी भी पार्टी की ओर से नामांकन दाखिल करने के लिए पार्टी के अंदर ही वोटिंग की जाती है. अगले महीने होने वाले डेमोक्रेटिक पार्टी के कन्वेंशन में करीब 4000 डेमोक्रेटिक डेलीगेट्स राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए वोट करेंगे.
अगर कोई डेमोक्रेट यानी पार्टी के अंदर से ही कमला को चुनौती देना चाहेगा, तो उसको अपनी दावेदारी पेश करने के लिए करीब 600 डेलीगेट के साइन चाहिए होंगे. जिसके बाद वे कन्वेंशन की वोटिंग में वे हिस्सा ले सकता है. कन्वेंशन की वोटिंग में किसी एक उम्मीदवार को जब तक बहुमत नहीं मिलता तब तक वोटिंग की जाती है.
मिशेल ओबामा ट्रंप के लिए बड़ा खतरा
इस पूरे चुनाव में अगर डोनाल्ड ट्रंप के लिए कोई बुरी खबर आई है, तो वे बाइडेन का चुनाव से पीछे हटना. पूरे चुनाव के दौरान ट्रंप बाइडेन की उम्र को लेकर उन पर बढ़त बनाए हुए थे, लेकिन डेमोक्रेट पार्टी अब उनके सामने एक कम उम्र का उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रही है.
मिशेल ओबामा 60 साल की हैं और ट्रंप से 18 साल छोटी हैं. जुलाई की शुरुआत में हुए Ipsos के सर्वे में सामने आया था कि 55 फीसद रजिस्टर्ड वोटर्स ने मिशेल ओबामा को अपनी पहली पसंद बताया था, जबकि कमला हैरिस को 40 फीसद लोगों ने पसंद किया था.
ये भी कहा जा रहा है कि बाइडेन की पार्टी के अंदर दो गुट बन चुके हैं. एक गुट में बाइडेन, कमला हैरिस और हिलेरी क्लिंटन हैं. तो दूसरी तरफ बराक ओबामा, नैंसी पेलोसी और डेमोक्रेटिक पार्टी के बड़े समर्थक व फंडिंग करने वालों के नाम हैं. कहा ये भी जा रहा है कि फंडिंग करने वाले लोग मिशेल ओबामा को उम्मीदवार बनाने में लगे हैं.

अगर मिशेल ओबामा को बराक ओबामा का समर्थन मिल जाता है तो डेमोक्रेटिक पार्टी से उनकी उम्मीदवारी काफी हद तक मजबूत हो सकती है. क्योंकि पार्टी के अंदर बराक ओबामा की मजबूत पकड़ है और 19 जुलाई को बाइडेन को उम्मीदवारी वापस लेने की सलाह ओबामा ने ही दी थी जिसके 2 दिन बाद बाइडेन ने ये फैसला लिया.
कमला अगर राष्ट्रपति तो उपराष्ट्रपति कौन?
अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस राष्ट्रपति पद की दावेदारी के लिए सबसे आगे चल रही हैं. अब लोगों में जिज्ञासा है कि अगर कमला राष्ट्रपति पद के लिए लड़ीं तो उपराष्ट्रपति पद के लिए कौन सामने आएगा. उप राष्ट्रपति के लिए भी कुछ नाम सामने आए हैं, जिनमें मिशिगन की दो बार की गवर्नर ग्रेटचेन व्हिटमर हैं. व्हिटमर लोकप्रिय मिडवेस्ट डेमोक्रेट हैं, जिनके बारे में जानकार मानते हैं कि वे 2028 में राष्ट्रपति उम्मीदवार हो सकती हैं.
उपराष्ट्रपति के लिए दूसरा नाम कैलिफोर्निया के गवर्नर न्यूज़ोम का है, जो बाइडेन के कट्टर समर्थक रह चुके हैं. कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि वे बाइडेन की जगह राष्ट्रपति उम्मीदवार हो सकते हैं. अमेरिका परिवहन सचिव पीट बटिगिएग की भी उप राष्ट्रपति के दावेदार होने की चर्चाएं हैं. पीट बाइडेन प्रशासन के सबसे अच्छे संचारकों में से एक हैं और कई परिवाहन से जुड़ी घटनाओं को बखूबी हैंडल कर चुके हैं.
अगस्त महीने में होने वाले पार्टी के कन्वेंशन में साफ हो जाएगा कि बाइडेन की जगह डेमोक्रेट की तरफ से राष्ट्रपति का उम्मीदवार कौन होगा.

Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.

सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम

Source link

Back to top button