दुनियां – भारत में दादा-दादी से जुड़ी ढेरों यादें…भावुक हुईं कमला हैरिस, कहा- उन्हीं से मिला लड़ने का जज्बा – #INA

भारतीय मूल की डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस रविवार को भारत में अपने दादा-दादी के साथ अपनी प्यारी यादों का जिक्र करते हुए भावुक हो गईं. इस दौरान उन्होंने सबको नेशनल ग्रैंडपेरेंट्स डे की शुभकामनाएं दीं. कमला हैरिस ने कहा कि हमारे बुजुर्ग अगली पीढ़ी को आकार देने और प्रेरित करने में मदद करते हैं.
हैरिस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि जब मैं छोटी बच्ची थी और भारत में अपने दादा-दादी से मिलने जाती थी, तो मेरे दादा मुझे सुबह की सैर पर ले जाते थे. इस दौरान वो समानता और भ्रष्टाचार से लड़ने के महत्व पर चर्चा करते थे. वो एक रिटायर्ड सिविल सेवक थे, जो भारत की स्वतंत्रता आंदोलन का हिस्सा भी रहे थे.
बेहतर भविष्य के लिए लड़ाई का संकल्प
वर्तमान उपराष्ट्रपति ने कहा कि मेरी दादी ने जन्म नियंत्रण के बारे में महिलाओं से बात करने के लिए पूरे भारत की यात्रा की थी. उन्होंने कहा कि उनके ग्रैंडपेरेंट्स की बेहतर भविष्य के लिए लड़ाई के प्रति प्रतिबद्धता आज भी उनमें जिंदा है.

As a young girl visiting my grandparents in India, my grandfather took me on his morning walks, where he would discuss the importance of fighting for equality and fighting corruption. He was a retired civil servant who had been part of the movement to win Indias independence. pic.twitter.com/vOpgtsomQN
— Kamala Harris (@KamalaHarris) September 8, 2024

ट्रंप और हैरिस की बहस कल
बता दें कि कमला हैरिस राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ ताल ठोक रही हैं. इसी कड़ी में डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस की बहस मंगलवार यानी कल फिलाडेल्फिया के नेशनल कॉन्सटिट्यूशन सेंटर में 9 बजे (रात) आयोजित की जाएगी.
डिबेट का लाइव टेलिकास्ट
इस बहस का आयोजन अमेरिकी ब्रॉडकास्टर एबीसी कर रहा है. इसका लाइव टेलिकास्ट किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक इस बहस के दौरान यहां दर्शक मौजूद नहीं रहेंगे. यह बहस डेढ़ घंटे तक चलेगी और इस दौरान दो बार ब्रेक होगा.

Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.

सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम

Source link

Back to top button