दुनियां – अमेरिका में हिंसा की कोई जगह नहीं, ट्रंप पर हमले की कमला हैरिस ने की निंदा – #INA
फ्लोरिडा में रविवार दोपहर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गोल्फ क्लब के पास फायरिंग से हड़कंप मच गया. हालांकि ट्रंप पूरी तरह सुरक्षित हैं. व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन और राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस दोनों को इस जांच के बारे में जानकारी दे दी गई है. व्हाइट हाउस की तरफ से कहा गया कि उन्हें यह जानकर राहत मिली है कि ट्रंप सुरक्षित हैं.
वहीं सूचना के बाद कमला हैरिस ने एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा कि मुझे फ्लोरिडा में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनके गोल्फ क्लब के पास गोलीबारी के बारे में जानकारी दी गई है. मुझे खुशी है कि वह सुरक्षित हैं. उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा कि अमेरिका में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है.
I have been briefed on reports of gunshots fired near former President Trump and his property in Florida, and I am glad he is safe. Violence has no place in America: Vice President Kamala Harris pic.twitter.com/CN6Ln7nLVX
— ANI (@ANI) September 15, 2024
डोनाल्ड ट्रंप पूरी तरह सुरक्षित
अमेरिका सीक्रेट सर्विस ने कहा कि वह मामले की जांच कर रही है. स्थानीय समय के मुताबिक यह घटना दोपहर करीब दो बजे की है. उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पूरी तरह सुरक्षित हैं. वहीं फ्लोरिडा के पाम बीच काउंटी शेरिफ कार्यालय के प्रवक्ता के अनुसार, किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.
पेनसिल्वेनिया में ट्रंप पर जानलेवा हमला
हालांकि यह फिलहाल साफ नहीं है कि यह गोलीबारी अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए रिपब्लिकन के उम्मीदवार को निशाना बनाकर की गई थी या नहीं. इससे पहले, पेनसिल्वेनिया में 13 जुलाई को एक चुनावी रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप (78) को निशाना बनाते हुए एक बंदूकधारी ने गोलीबारी की थी. इस हमले में एक गोली ट्रंप के दाहिने कान को छूकर निकल गई थी, जबकि रैली में शामिल एक व्यक्ति मारा गया था और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
ट्रंप की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई
ट्रंप हाल ही में वेस्ट कोस्ट के दौरे से फ्लोरिडा लौटे थे. एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि जांच की जा रही है और हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि गोलियां ट्रंप के वेस्ट पाम बीच गोल्फ कोर्स के पास चलाई गई थीं या मैदान में. बता दें कि जुलाई की घटना के बाद ट्रंप की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. न्यूयॉर्क में ट्रंप टावर में उनकी मौजूदगी के दौरान इमारत के बाहर डंप ट्रक खड़े कर दिए जाते हैं और जब वह रैलियों में भाग लेते हैं तो उनके आसपास बुलेटप्रूफ शीशे का घेरा बना दिया जाता है.
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम
Source link