दुनियां – ट्रंप पर हमला करने वाले की हो गई पहचान, 58 साल के इस शख्स के बारे में जानकर चौंक जाएंगे – #INA
एक बार फिर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को निशाना बनाने की कोशिश की गई है. रविवार को ट्रंप जब गोल्फ के मैदान से खेलकर निकल रहे थे, तब उनको निशाना बनाने की कोशिश हुई. FBI का कहना है कि फायरिंग ट्रंप को निशाना बनाकर की गई थी, लेकिन पुख्ता सुरक्षा की वजह से हमलावर को वहां से भागना पड़ा. चुनाव के दौरान ट्रंप पर ये दूसरा हमला है, FBI और सीक्रेट सर्विसेज इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
हमलावर ने हमले से पहले अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था कि इस साल “लोकतंत्र मतदान पर है और हम हार नहीं सकते.” यह बात उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और राष्ट्रपति जो बाइडेन अपने भाषणों में बोलते आए हैं.
सुरक्षा एजेंसी ने हमलावर की पहचान 58 साल के रयान वेस्ले राउथ के रूप में की है. राउध का लंबा आपराधिक रिकॉर्ड है और वे अपने सोशल मीडिया पर अक्सर राजनीति के बारे में पोस्ट करता रहता है.
ट्रंप के ऊपर हुए इस हमले की अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने निंदा की है और सुरक्षा एजेंसियों को जांच के निर्देश दिए हैं.
I have been briefed by my team regarding what federal law enforcement is investigating as a possible assassination attempt of former President Trump today.
A suspect is in custody, and I commend the work of the Secret Service and their law enforcement partners for their
— President Biden (@POTUS) September 16, 2024
कौन है 58 साल का हमलावर?
राउध के लिंकडिन से मिली जानकारी के मुताबिक उसने नॉर्थ कैरोलिना एग्रीकल्चर एंड टेक्निकल स्टेट यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की थी. लिंकडिन पर राउथ ने खुद को “मशीनरी माइंडेड” और नए इंवेंशन और विचारों का समर्थक बताया है. राउथ 2018 से हवाई में रह रहा है और डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवारों का पुराना समर्थक रहा है. उसने 2019 से डेमोक्रेटिक उम्मीदवारों को डोनेशन दिया है. संघीय चुनाव आयोग (FEC) फाइलिंग के मुताबिक उसने सितंबर 2020 में फंडरेजिंग प्लेटफॉर्म एक्टब्लू को 140 डॉलर का दान दिया था.
10 मार्च 2023 को जारी हुई सेमाफोर की रिपोर्ट में राउथ को यूक्रेन में अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवक केंद्र (IVC) का चीफ बताया गया है. IVC एक निजी संगठन है जो वॉलेंटियर्स को एंपावर करता है और पूरे यूक्रेन में मानवीय सहायता के काम कर रहा है.
This is the Trump Shooter from today his name is Ryan Wesley Routh
• He just so happened to be filmed by Newsweek in 2022 about his effort to recruit mercenaries to fight in Ukraine.
• The New York Times wrote a profile on Ryan W. Routh back in 2023.
• Times put out a a pic.twitter.com/accMzZrDIt
— MJTruthUltra (@MJTruthUltra) September 15, 2024
राउथ ने अपने सोशल मीडिया पर कई ऐसी बातें लिखी हैं, जो कमला और जो बाइडेन के बयानों से मिलती हैं. उसका सोशल मीडिया अकाउंट बैतुके ट्वीट्स और रिप्लाई से भरा हुआ है, साथ ही एक्स से वे रूस के खिलाफ युद्ध में यूक्रेन और चीन के खिलाफ संघर्ष में ताइवान का समर्थन भी कर रहा है.
इस शख्स ने सोशल मीडिया पर यूक्रेन जाकर लड़ाई लड़ने की बात कही है. साथ ही पुतिन के खिलाफ भी विध्वंसक बयान दिए हैं.
गोली चलाकर भागने में कामयाब रहा था हमलावर
राउथ ने जब ट्रंप पर हमला किया तो सुरक्षा में तैनात एक एजेंट ने भी उसपर फायरिंग की, लेकिन वे भागने में कामयाब रहा. बाद में स्थानीय पुलिस ने राउथ को I-95 से गिरफ्तार कर लिया. राउथ ने ट्रंप पर क्यों हमला किया इसके बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है.
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम
Source link