दुनियां – इटली की PM मेलोनी ने पीएम मोदी को जन्मदिन पर दी बधाई, मजबूत दोस्ती का जताया भरोसा – #INA
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (17 सितंबर को) अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं. पीएम को देश और दुनिया से बधाई संदेश मिल रहे हैं. कई ग्लोबल लीडर्स, डिप्लोमैट्स और भारतीय नेताओं ने पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.
इस कड़ी में इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है. मेलोनी ने पीएम मोदी के साथ एक तस्वीर साझा कर लिखा है कि, ‘मुझे उम्मीद है कि हम वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए भारत और इटली के बीच दोस्ती और सहयोग को मजबूत करते रहेंगे.
Tanti auguri di buon compleanno al Primo Ministro dellIndia @narendramodi. Sono certa che continueremo a rafforzare la nostra amicizia e la collaborazione tra Italia e India, per affrontare insieme le sfide globali che ci attendono pic.twitter.com/pqXo0ljK8F
— Giorgia Meloni (@GiorgiaMeloni) September 17, 2024
ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त ने भी दी शुभकामना
भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त फिलिप ग्रीन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर हिंदी में पोस्ट कर पीएम को बधाई संदेश भेजा है. उन्होंने लिखा है कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं. हम आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं. मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया-भारत साझेदारी नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगी.’
रूसी राजदूत ने बताया सच्चा दोस्त
भारत में रूसी राजदूत डेनिस अलिपोव ने प्रधानमंत्री मोदी को रूस का सच्चा दोस्त बताते हुए जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. वहीं भारत में विपक्षी पार्टी कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने भी प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए दीर्घायु और स्वस्थ रहने की कामना की है.
आज ही पूरे हुए मोदी सरकार के 100 दिन
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के साथ ही मंगलवार को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल को 100 दिन पूरे हो गए हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस मौके पर एक बुकलेट जारी कर सरकार की ओर से 100 दिनों की उपलब्धियों का ब्यौरा दिया. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया है कि पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है, इस दौरान स्वास्थ्य शिविर, स्वच्छता अभियान समेत कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम
Source link