दुनियां – राष्ट्रगान के दौरान बैठे रहे अफगानिस्तान के अधिकारी, भड़के हुए पाकिस्तान ने उठाया ये कदम – #INA
पाकिस्तान में मंगलवार को इस्लामिक पैगम्बर मोहम्मद के जन्मदिन यानी 12 रबी उल अव्वल के मौके पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें अफगान राजदूतों को भी इनवाइट किया गया था. इस कार्यक्रम के दौरान जब पाकिस्तान का राष्ट्रगान बजाया गया, तब अफगानिस्तान के अधिकारी अपनी जगह पर ही बैठे रहे और खड़े नहीं हुए, जिसको लेकर पाकिस्तान ने कड़ा विरोध जताया और अफगान राजनयिकों पर राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप लगाया.
इस दौरान का वीडियो भी सामने आया है, जिसके देखा जा सकता है कि अफगानिस्तान के अधिकारी बैठे हुए हैं और बाकी सब खड़े हैं. पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने इस मामले को लेकर एक बयान में कहा कि मेजबान देश के राष्ट्रगान का अनादर राजनयिक मानदंडों के खिलाफ है. अफगानिस्तान के कार्यवाहक महावाणिज्य दूत का यह कृत्य निंदनीय है. हम इस्लामाबाद और काबुल दोनों में अफगानिस्तान के अधिकारियों को अपना कड़ा विरोध जता रहे हैं.
Afghan diplomats refuse to stand during Pakistan’s national anthem at an official ceremony in Peshawar, sparking diplomatic tensions. @ForeignOfficePk condemned the “reprehensible disrespect” shown by an Afghan official towards Pakistan’s national anthem during a KP government pic.twitter.com/64sdxvgme9
— Ghulam Abbas Shah (@ghulamabbasshah) September 17, 2024
मुख्यमंत्री ने किया था आमंत्रित
अफगानिस्तान के अधिकारियों को खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने आमंत्रित किया था. वहीं इस मामले पर अफगान वाणिज्य दूतावास पेशावर के प्रवक्ता ने सफाई देते हुए एक बयान जारी किया और कहा कि उनका पाकिस्तान के राष्ट्रगान का अपमान करने का कोई इरादा नहीं था. उन्होंने कहा, ‘क्योंकि राष्ट्रगान में म्यूजिक था, इसलिए अफगान महावाणिज्य दूत राष्ट्रगान के बजते वक्त खड़े नहीं हुए.
अपमान करने का सवाल ही नहीं
यही नहीं अफगान वाणिज्य दूतावास के प्रवक्ता ने आगे यह भी कहा कि हमने म्यूजिक की वजह अपने ही राष्ट्रगान पर बैन लगा दिया है. अफगान राजनयिक जाहिर तौर पर राष्ट्रगान के सम्मान में अपने सीने पर हाथ रखकर खड़े होते, अगर राष्ट्रगान को बिना म्यूजिक के बजाया जाता. इसलिए मेजबान देश (पाकिस्तान) के राष्ट्रगान का अपमान करने का सवाल ही नहीं उठता है.
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम
Source link