दुनियां – इधर इजराइल लेबनान पर रहा दुनिया का ध्यान, उधर यूक्रेन ने रूस में मचा दी बड़ी तबाही – #INA

इजराइल लेबनान जंग के बीच उधर यूक्रेन ने रूस में बड़ी तबाही मचा दी. यूक्रेन ने पूरी रात रूस पर ड्रोन से कहर बरपाया. उसके ठिकानों को पूरी तरह से तबाह कर दिया. यूक्रेन ने यह हमला रूस के पश्चिमी इलाके टवर में किया है. यूक्रेनियन ड्रोन ने टोरोपेट्स सिटी में रूसी रक्षा मंत्रालय के द्वारा ऑपरेटेड उस डिपो को निशाना बनाया है, जहां भारी मात्रा में हथियार, गोला बारूद और बम रखे हुए थे.
रिपोर्ट के मुताबिक, ड्रोन हमले के बाद इस डिपो में भीषण आग लग गई. इस डिपो में इस्कंदर मिसाइल सिस्टम, तोचका-यू मिसाइल सिस्टम, गाइडेड एरियल बम, तोपखाने और गोला-बारूद का स्टॉक किया गया था. रूसी स्टेट न्यूज एजेंसी TASS ने बताया कि टोरोपेट्स शहर पर रात भर ड्रोन हमला किया गया. मलबा गिरने की वजह से डिपो में भीषण आग लग गई.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियोज में डिपो परिसर में जोरदार विस्फोट और कई इमारतों में आग लगी हुई दिखाई दे रही है.

Epic detonations at a Russian munitions depot in the Tver region following yet another Ukrainian drone attack.
Russian authorities have announced partial evacuation of the city of Toropets.
The depot can have up to around 30,000 tons of munitions in store. pic.twitter.com/z2fC3A2Q10
— Illia Ponomarenko (@IAPonomarenko) September 18, 2024

इसके बाद वहां के आसपास की इमारतों को तुरंत खाली कराया गया. यूक्रेन के इस ड्रोन हमले में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. लोगों को वहां से कहीं और शिफ्ट किया गया है. ड्रोन अटैक के बाद इमरजेंसी सर्विज तुरंत एक्टिव हो गई और मोर्चे को संभाल लिया. रूस का टोरोपेट्स शहर यूक्रेनी बॉर्डर से लगभग 300 मील और मॉस्को से लगभग 250 मील पश्चिम में स्थित है.
2.5 साल से जारी है रूस यूक्रेन का युद्ध
रूस-यूक्रेन के बीच करीब ढाई साल से जंग जारी है. इस जंग में न तो पुतिन की जीत हुई है और न जेलेंस्की की हार, इसके बावजूद जारी है. यह कब खत्म होगा, इसकी कोई निश्चित तारीख नहीं है. इतने दिनों से जारी इस जंग में दोनों देशों का खासा नुसान हुआ है. 24 फरवरी 2022 को इस जंग की शुरुआत हुई थी. तब से लेकर अब तक दोनों देशों के लाखों सैनिक मारे जा चुके. करोड़ों लोगों ने अपना घर छोड़ दिया.

Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.

सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम

Source link

Back to top button