दुनियां – अभी 35%, अगले साल 10 और…विदेशी छात्रों की संख्या में कटौती करने में जुटे जस्टिन ट्रूडो – #INA
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अपने देश की इमिग्रेशन पॉलिसी में बदलाव करने में जुटे हैं. साल 2024 में 35 प्रतिशत स्टुडेंट परमिट करने का ऐलान करने के बाद उन्होंने एक और घोषणा की है. ट्रूडो ने कहा है कि 2025 में इसमें 10 परसेंट की और कटौती की जाएगी. उन्होंने कहा कि इमिग्रेशन से हमारी अर्थव्यवस्था को फायदा पहुंचता है, लेकिन जब बुरे तत्व सिस्टम का दुरुपयोग करते हैं और छात्रों का फायदा उठाते हैं तो कड़ी कार्रवाई करनी पड़ती हैं.
हाल के महीनों में ट्रूडो की पार्टी ने ओपिनियन पोल में गिरावट देखी है, क्योंकि ट्रूडो इमिग्रेशन पॉलिसी को लेकर भारी दबाव में हैं, जो देश की आवास और सामाजिक सेवाओं पर दबाव डाल रहा है. रिकॉर्ड इमिग्रेशन को सीमित करने के प्रयास में विदेशी छात्रों और श्रमिकों सहित अस्थायी निवासियों की संख्या में कमी 2025 में होने वाले आम चुनाव का अहम मुद्दा बन गया है.
जस्टिन ट्रूडो ने कहा, हम कम वेतन वाले, अस्थायी विदेशी कर्मचारियों की संख्या कम कर रहे रहे हैं और उनके काम करने के समय को कम कर रहे हैं. हमने महामारी के बाद प्रोग्राम को एडजस्ट किया था, लेकिन लेबर मार्केट बदल रहा है. हमें ऐसे बिजनेस की जरूरत है जो कनाडाई श्रमिकों में निवेश करें.
Were granting 35% fewer international student permits this year. And next year, that numbers going down by another 10%.
Immigration is an advantage for our economy — but when bad actors abuse the system and take advantage of students, we crack down.
— Justin Trudeau (@JustinTrudeau) September 18, 2024
क्या है सरकार का प्लान?
सरकार के मुताबिक, कनाडा ने 2025 में 437,000 स्टडी परमिट जारी करने की योजना बनाई है. 2024 में यह 485,000 है. साल 2026 में भी परमिट की संख्या 437,000 ही रहेगी. इससे पहले 2023 में कनाडा ने 509,390 छात्रों को परमिट दिया था.
कनाडा के इमीग्रेशन मंत्री मार्क मिलर ने कहा, कनाडा आना एक सौभाग्य है, अधिकार नहीं. उन्होंने कहा, हकीकत यह है कि हर कोई जो कनाडा आना चाहता है, वह नहीं आ पाएगा. ठीक इसी तरह जो कनाडा में हैं और यहां रहना चाहते हैं वह यहीं नहीं रह पाएंगे.
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम
Source link