दुनियां – इजराइल के खिलाफ खड़े हुए ये 124 देश, फिलिस्तीन प्रस्ताव पर UNGA वोटिंग की पूरी लिस्ट देखें – #INA
फिलिस्तीन और इजरायल के युद्ध को एक साल पूरा होने जा रहा है लेकिन अभी तक दोनों के बीच तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा. इस जंग में हजारों लोगों की जान जा चुकी है. इसी बीच संयुक्त राष्ट्र महासभा में फिलिस्तीन से इजराइल के अवैध कब्जे को हटाने को लेकर एक प्रस्ताव रखा गया. इस प्रस्ताव में इजराइल ने फिलिस्तीन के क्षेत्र में जो अवैध कब्जा किया है, उसे जल्द से जल्द बिना किसी देरी के 12 महीने के अंदर खत्म करने की बात थी. प्रस्ताव पर वोटिंग हुई और 124 देशों ने इसका समर्थन किया.
दुनियाभर के 193 देशों ने इस प्रस्ताव को अपनाया था. इनमें से 124 देशों ने इजराइल के खिलाफ वोट किया है. वहीं 14 देश इस प्रस्ताव के विपक्ष में हैं, जिनमें इजराइल और अमेरिका भी शामिल है. इसके अलावा जिन देशों ने खुद को इस वोटिंग से अलग रखा है उनमें भारत का नाम भी शामिल है. किस देश ने समर्थन में वोट किया, किसने खिलाफ और किसने खुद को अलग रखा, देखिए पूरी लिस्ट.
#BREAKING
UN General Assembly ADOPTS resolution demanding that Israel brings to an end without delay its unlawful presence in the Occupied Palestinian Territory, and do so within 12 months
Voting result
In favor: 124
Against: 14
Abstain: 43 pic.twitter.com/hIwn7y6EY4
— UN News (@UN_News_Centre) September 18, 2024
इन देशों ने किया समर्थन
संयुक्त राष्ट्र महासभा में इजराइल के खिलाफ और फिलिस्तीन के समर्थन वाले प्रस्ताव पर 124 ऐसे देश हैं, जो पक्ष में हैं. इनमें अफगानिस्तान, अलगेरिया, अंदोरा, अंगोला, अंटीगुआ, अरमेनिया, अजरबेजान, बहामास, बेहरान, बांग्लादेश, बारबदोस, बेलारूस, बेल्जियम, बेलीज, बेनिन, भूटान, वदतनगो, बोसनिया, बोट्सवाना, ब्राजील, ब्रुनेई, बुर्किना, बुरुंदी, काबो वर्दे, कंबोडिया, चाड, चीले, चीन, कोलंबिया, कोमोरोस(कांगो), कोटे, क्यूबा, साइप्रस, डेम, DJIBOUJTI, डोमिनिका, मिस्र, अल सलावादोर, इरिट्रिया, एस्टोनिया, फिनलैंड, फ्रांस, गेबोन, गंबिया, घाना, ग्रीस, ग्रेनेडा, गिनी, गिनी बिसाऊ, गुयाना, होंडुरास, आइलैंड, इंडोनेशिया, ईरान, इराक, आयरलैंड, जमायका, जापान, जॉर्डन, कजाख्सतान, कुवैत, किर्गिस्तान, लाओ पीडीआर, लातविया के अलावा भी देश शामिल हैं.
लेबनान, लेसोथो, लीबिया, लक्समबर्ग, मलेशिया, मालदीव, माली, माल्टा, मार्शल, मॉरिटानिया, मॉरिशियस, मेक्सिको, मोनाको, मंगोलिया, मंटेनग्रो, मोरोक्को, मोजाम्बिक, म्यांमार, नामिबिया, न्यूजीलैंड, निकारागुआ, नाइजर, नाइजीरिया, नार्वे, ओमान, पाकिस्तान, पेरू, फिलीपींस, पोर्टगुल, कतर, रूस, सेंट किट्स, सेंट लूसिया, सेंट विंसेट, सेन मारिनो, सऊदी अरब, सेंगल, सेशेल्स, सिएरा लियोन, सिंगापुर, स्लोवेनिया, साउथ अफ्रीका, स्पेन, श्रीलंका, सुडान, सूरीनाम, सीरिया, ताजिकिस्तान, थाईलैंड, ट्रिमोर, ट्रिनीडाड, ट्यूनीशिया, तुर्कमेनिस्तान, तुर्किए, युगांडा, यूनाइटेड अरब अमीरात, यूनाइटेड, उज्बेकिस्तान, वियतनाम, येमेन, जंबिया, जिंबाब्वे सभी देशों ने प्रस्ताव का समर्थन किया और पक्ष में नजर आए.
विपक्ष में यह देश
इसके अलावा खुद इजराइल समेत अमेरिका, अर्जेंटीना, चेक रिपब्लिक, फिजी, हंगरी, मलावी, मायक्रोनेशिया, नौरू, पलाउ, पापुआ न्यू गिनी, प्राग, टॉन्गा, टुवालू देश प्रस्ताव के खिलाफ मतदान किया है.
वोटिंग में भाग न लेने वाले देश
वहीं कुछ देश ऐसे में भी हैं, जिन्होंने मतदान में भाग ही नहीं लिया. इसमें 43 देशों के नाम शामिल हैं. भारत, अल्बानिया, ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, बुल्गारिया, कैमरून, कनाडा, कोस्टा रिका, क्रोटिया, डेम रिपब्लिक, डेनमार्क, डोमिनिकन, इक्वाडोर, इथोपिया, जॉर्जिया, जर्मनी, गौतमाला, हैटी, इटली, केन्या, क्रिबाती, लाइबेरिया, लिचेंस्टीन, नेपाल, नीदरलैंड, नॉर्थ मेसेडोनिया, पानामा, पोलेंड, रिपब्लिक ऑफ कोरिया, रोमानिया, रवांडा, समोआ, सर्बिया, स्लोवाकिया, साउथ सूडान, स्वीडन, स्विट्जरलैंड, यूक्रेन, यूनाइटेड किंगडम, उरुग्वे, वानुआतु सभी देशों ने फिलिस्तीन से जुड़े प्रस्ताव पर वोटिंग से किनारा कर लिया.
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम
Source link