दुनियां – LIVE: PM मोदी ने US राष्ट्रपति से की मुलाकात, बाइडेन बोले- भारत और अमेरिका की साझेदारी पहले से कहीं अधिक मजबूत – #INA
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को तीन दिवसीय दौरे पर अमेरिका पहुंचे हैं. यहां पीएम मोदी क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से डेलावेयर के विलमिंगटन में उनके घर पर मुलाकात की. इसके अलाव वह विश्व के अन्य नेताओं के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे. क्वाड में अमेरिका के अलावा भारत, ऑस्ट्रेलिया और जापान शामिल हैं.
व्हाइट हाउस ने बताया किअमेरिकी प्रतिनिधिमंडल से एंटनी ब्लिंकन, विदेश मंत्री जेक सुलिवन, राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के लिए राष्ट्रपति के सहायक और भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी तथा विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, भारत में अमेरिका के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा और भारत के प्रतिनिधिमंडल से विदेश सचिव विक्रम मिसरी भी बैठक में मौजूद थे.
PM Modi US visit Quad summit live updates:
-द्विपक्षीय वार्ता के बाद प्रधानमंत्री मोदी जो बाइडेन के घर से निकल चुके हैं. इस दौरान राष्ट्रपति बाइडेन उन्हें बाहर तक छोड़ने आए और गले लगाकर विदा किया.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi leaves from US President Joe Biden’s personal residence in Greenville, Delaware after the conclusion of the bilateral meeting.
(Source: ANI/DD News) pic.twitter.com/l8WRUb2m2V
— ANI (@ANI) September 21, 2024
– डेलावेयर में जो बाइडेन के घर पर पीएम मोदी के साथ चल रही उनकी द्विपक्षीय वार्ता खत्म हो गई है.
Delaware, US: Bilateral meeting between Prime Minister Narendra Modi and US President Joe Biden concludes: MEA
(Pic source: US President Biden’s social media handle ‘X’) pic.twitter.com/aL3QTEHe2u
— ANI (@ANI) September 21, 2024
– अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्वीट किया कि भारत के साथ अमेरिका की साझेदारी इतिहास में किसी भी समय की तुलना में अधिक मजबूत, घनिष्ठ और अधिक गतिशील है. प्रधानमंत्री मोदी और मैं जब भी हम बैठते हैं, मैं सहयोग के नए क्षेत्रों को खोजने की हमारी क्षमता से प्रभावित होता हूं. आज भी कुछ अलग नहीं था.
US President Joe Biden tweets, “The United States’ partnership with India is stronger, closer, and more dynamic than any time in history. Prime Minister Modi, each time we sit down, I’m struck by our ability to find new areas of cooperation. Today was no different.” pic.twitter.com/XXHiRVTQsv
— ANI (@ANI) September 21, 2024
– अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ग्रीनविले, डेलावेयर में अपने निजी आवास पर व्यक्तिगत बैठक की. इस दौरान एंटनी ब्लिंकन, विदेश मंत्री जेक सुलिवन, भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी तथा विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, भारत में अमेरिका के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा और भारत के प्रतिनिधिमंडल से विदेश सचिव विक्रम मिसरी बैठक में उपस्थित थे.
US President Joe Biden hosts a personal meeting with Prime Minister Narendra Modi at his personal residence in Greenville, Delaware: White House
Antony Blinken, Secretary of State, Jake Sullivan, Assistant to the President for National Security Affairs and Eric Garcetti,
— ANI (@ANI) September 21, 2024
– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच ग्रीनविले, डेलावेयर में द्विपक्षीय बैठक शुरू हो गई है.
US | Bilateral meeting between PM Narendra Modi and US President Joe Biden has commenced at Greenville, Delaware pic.twitter.com/Cut8FsY5qB
— ANI (@ANI) September 21, 2024
US President Joe Biden hosts a personal meeting with Prime Minister Narendra Modi at his personal residence in Greenville, Delaware: White House
— ANI (@ANI) September 21, 2024
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्विपक्षीय वार्ता के लिए डेलावेयर के विलमिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के घर पहुंचे. जिसके बाद दोनों नेताओं के बीच बातचीत शुरू हो चुकी है.
Prime Minister Narendra Modi arrives at US President Joe Biden’s home in Wilmington, Delaware, for bilateral talks
— Press Trust of India (@PTI_News) September 21, 2024
– पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि भारतीय समुदाय ने अमेरिका में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. कई क्षेत्रों में सकारात्मक प्रभाव डाला है. उनसे बातचीत करना हमेशा खुशी की बात होती है. इसके साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि रविवार 22 सितंबर को भारतीय समयानुसार रात करीब 9:30 बजे वो न्यूयॉर्क शहर में एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा आइए इन बंधनों का जश्न मनाएं जो हमारे देशों को जोड़ते हैं!
The Indian community has distinguished itself in the USA, making a positive impact across diverse sectors. Its always a delight to interact with them. At around 9:30 PM India time on Sunday, 22nd September, I will address the @ModiandUS programme in New York City. Lets
— Narendra Modi (@narendramodi) September 21, 2024
– होटल ड्यूपॉन्ट में भारतीय समुदाय के सदस्यों ने पीएम के स्वागत के लिए ‘गरबा’ डांस किया. इसके साथ ही लोगों ने भारत और पीएम मोदी के समर्थन में नारे लगाए.
#WATCH | US | PM Modi witnesses ‘Garba’ performed by members of the Indian diaspora in Hotel duPont, Wilmington, Delaware
(. source: ANI/DD) pic.twitter.com/1lgwY5n2LF
— ANI (@ANI) September 21, 2024
– पीएम नरेंद्र मोदी विलमिंगटन डेलावेयर में होटल ड्यूपॉन्ट पहुंच गए हैं, वहां उनके स्वागत के लिए भारतीय प्रवासी इकट्ठा हुए हैं. पीएम उनसे मुलाकात कर रहे हैं.
#WATCH | US | PM Narendra Modi arrives at Hotel duPont, Wilmington, Delaware, meets members of the Indian diaspora gathered to welcome him
(. source: ANI/DD) pic.twitter.com/iFqoo9w6pG
— ANI (@ANI) September 21, 2024
– पीएम मोदी फिलहाल अमेरिका के फिलाडेल्फिया में भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात कर रहे हैं. पीएम लोगों को अपना ऑटोग्राफ भी देते हुए नजर आए हैं. पीएम के स्वागत में रोड किनारे बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए हैं. पीएम सबका अभिवादन कर रहे हैं.
– संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्वीट कर कहा है कि आज, मैं प्रधानमंत्री अल्बनीज, मोदी और किशिदा का अपने घर डेलावेयर में स्वागत करूंगा. ये नेता न केवल एक स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक हैं, वे मेरे और हमारे राष्ट्र के मित्र हैं.
– इसके अलावा पीएम मोदी अमेरिका में लॉन्ग आइलैंड में भारतीय प्रवासी समुदाय के एक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. क्वांटम कंप्यूटिंग और सेमीकंडक्टर जैसी अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों पर काम कर रही अमेरिकी कंपनियों के सीईओ के साथ राउंड टेबल बैठक में हिस्सा लेंगे.
#WATCH | PM Narendra Modi arrives in Philadelphia as he begins his three-day visit to the United States
During his visit, the PM will be attending the QUAD Leaders’ Summit in Delaware and the Summit of the Future (SOTF) at the United Nations in New York. Along with this, the PM pic.twitter.com/GP8kDWfTwB
— ANI (@ANI) September 21, 2024
– अमेरिका रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा कि वह क्वाड समिट के लिए अपने सहयोगियों अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और जापान के पीएम फूमियो किशिदा के साथ शामिल होने के लिए उत्सुक हैं.
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम
Source link