दुनियां – जिल और जो बाइडेन को पीएम मोदी ने दिए तोहफे, जानें भारत से क्या-क्या लेकर गए – #INA
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी दौरे पर हैं, जहां पहुंचते ही उनका जोर-शोर से स्वागत किया गया. भारतीय समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी का स्वागत किया.अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी उनको गर्मजोशी गले लगाया. वहीं पीएम मोदी ने भी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन को अलग-अलग और बहुत खास तोहफे दिए.
पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति जो बाइडेन को एक प्राचीन चांदी का हाथों बनाया हुआ ट्रेन मॉडल तोहफे में दिया. इसकी खास बात यह है कि इसमें 92.5 प्रतिशत काम चांदी से किया गया है यानी आधे से ज्यादा इसमें चांदी का इस्तेमाल किया गया है. भारत में जिस तरह से यात्री ट्रेनों पर आमतौर पर इंडियन रेलवे लिखा हुआ होता है. ठीक वैसे ही राष्ट्रपति जो बाइडेन को जो पीएम मोदी ने प्राचीन धरोहर तोहफे के तौर दी है. उस पर भी ‘INDIAN RAILWAYS’ लिखा गया है.
PM Narendra Modi gifted an antique silver hand-engraved train model to US President Joe Biden. This vintage silver hand-engraved train model is a rare piece, crafted by artisans from Maharashtra. Made of 92.5% silver, the model showcases the pinnacle of Indian metalworking pic.twitter.com/7C84WBZUG4
— ANI (@ANI) September 22, 2024
इसलिए खास है मॉडल
इस मॉडल को महाराष्ट्र के कारीगरों ने तैयार किया है, जिसमें पारंपरिक तकनीकों जैसे उत्कीर्णन, रिपॉसे यानी (डिजाइन तैयार करने के लिए हथौड़ा) से मारा जाना और जटिल फिलीग्री काम के जरिए तैयार किया गया है. इस ट्रेन मॉडल पर पर दिल्ली से डेलावेयर ‘DELHI-DELAWARE’ भी लिखा गया है. यह मॉडल अपने आप में बेहद खास है, जो देखने में भी काफी आकर्षक है.
पश्मीना शॉल गिफ्ट की
वहीं पीएम मोदी ने अमेरिका की फर्स्ट लेडी और जो बाइडेन की पत्नी जिल बाइडेन को कागज की लुगदी के बॉक्स में पैक पश्मीना शॉल तोहफे में दी. पश्मीना शॉल पारंपरिक रूप से जम्मू-कश्मीर से पपीयर मेशी बॉक्स में पैक होकर आती हैं. यह बॉक्स कागज के गूदे, गोंद और कई प्राकृतिक सामग्रियों का इस्तेमाल कर सबको मिलाकर हाथों से बनाई जाती है. हर बॉक्स कला का एक अनूठा नमूना है, जो कश्मीर की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता है.
PM Narendra Modi gifted Pashmina Shawl in papier mâché boxes the First Lady of USA Jill Biden.
Pashmina shawls traditionally come packed in papier mâché boxes from J&K. These boxes are handmade using a mixture of paper pulp, glue, and other natural materials. Each box is a pic.twitter.com/lmGYQEpc7f
— ANI (@ANI) September 22, 2024
भारतीयों से मुलाकात
अमेरिका में लगभग 54 लाख से ज्यादा भारतीय प्रवासी रहते हैं.पीएम मोदी आज न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर दी थी. पीएम मोदी के लिए भारतीय प्रवासियों ने बेहद खास और अलग-अलग तरह की हैंडमेड प्रस्तुतियां तैयार की हैं, जो वह पीएम मोदी को देंगे. पीएम मोदी अमेरिका में 23 सितंबर तक रहेंगे.
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम
Source link