दुनियां – कौन है पाकिस्तान की ISI नए महानिदेशक? ब्रिटेन और अमेरिका से की है पढ़ाई – #INA
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI (Inter Services Intelligence) को नया जनरल डायरेक्टर मिल गया है. लेफ्टिनेंट जनरल मुहम्मद असीम मलिक को इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है और वह 30 सितंबर से कार्यभार संभालेंगे. इस बात का जानकारी इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशंस ने एक मीडिया ब्रीफ जारी कर दी है.
ISPR ने कहा कि जनरल मलिक वर्तमान में रावलपिंडी में जनरल मुख्यालय में एक सहायक जनरल के रूप में काम कर रहे हैं. असीम मलिक लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अंजुम की जगह लेंगे, जिन्हें 2021 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान की ओर से ISI का महानिदेशक नियुक्त किया गया था.
The new Spy Master of #Pakistan is Lt Gen Muhammad Asim Malik.
لیفٹیننٹ جنرل محمد عاصم ملک کو ڈی جی آئی ایس آئی تعینات کر دیا گیا ہے۔ وہ تیس ستمبر کو اپنی ذمہ داریاں سنبھالے گے۔ لیفٹیننٹ جنرل عاصم ملک اِس وقت ایجوٹنٹ جنرل جی ایچ کیو تعینات ہیں۔ pic.twitter.com/eRa79tmmOg
— Zia Ur Rahman (@zeeea) September 23, 2024
नदीम अंजुम की विदाई
पाकिस्तान की नई सरकार ने जनरल अंजुम को बदलते हुए असीम मलिक को ये जिम्मेदारी दी है. अंजुम सितंबर 1998 से सेवा में थे, वे सुरक्षा एजेंसियों की कई जिम्मेदारी निभा चुके हैं. पहले कराची में कोर वी का नेतृत्व किया. बाद में कुर्रम एजेंसी में एक ब्रिगेड की कमान संभाली, बलूचिस्तान में फ्रंटियर कॉर्प्स (उत्तर) का नेतृत्व किया और दिसंबर 2020 में कराची कोर कमांडर बनने से पहले कमांड एंड स्टाफ कॉलेज क्वेटा के कमांडेंट रहे.
अपनी शिक्षा और लीडरशिप के लिए जाने जाते हैं असीम
अपनी शिक्षा और लीडरशिप के लिए जाने जाने वाले लेफ्टिनेंट जनरल असीम को उनके सैन्य प्रशिक्षण के दौरान प्रतिष्ठित स्वॉर्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया है. उन्होंने नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी (NDU) में चीफ इंस्ट्रक्टर और क्वेटा में कमांड एंड स्टाफ कॉलेज में इंस्ट्रक्टर के रूप में भी काम किया है. उनकी पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने यूनाइटेड स्टेट्स आर्मी के फोर्ट लीवनवर्थ और यूनाइटेड किंगडम में रॉयल कॉलेज ऑफ डिफेंस स्टडीज से स्नातक की डिग्री ली है.
लेफ्टिनेंट जनरल असीम अपने नए पद पर अनुभव और ज्ञान का खजाना लेकर आए हैं, उन्होंने सालों से सेना में अलग अलग पद का नेतृत्व किया है.
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम
Source link