दुनियां – इधर यूक्रेन को हथियार पर हथियार दे रहा अमेरिका, उधर ट्रंप ने ही निकाल दी यूक्रेन समर्थकों की हवा – #INA
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर जेलेंस्की और बाइडेन प्रशासन की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने यूक्रेन की स्थिति को निराशाजनक बताते हुए कहा कि लोग मर चुके हैं और देश तबाह हो चुका है.
ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की पर रूस के साथ युद्ध खत्म करने के लिए सौदा करने से इनकार करने का आरोप लगाया. व्हाइट हाउस की रेस में शामिल रिपब्लिकन उम्मीदवार ने उत्तरी कैरोलिना में एक प्रचार रैली के दौरान कहा कि, ‘हम एक ऐसे व्यक्ति को अरबों डॉलर देना जारी रखते हैं, जो सौदा करने से इनकार करता है.’
ट्रंप ने जेलेंस्की को बताया ‘सेल्समैन’
ट्रंप ने यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की पर तीखा हमला करते हुए सबसे बड़ा सेल्समैन बताया, ट्रंप ने कहा कि हर बार जब वह हमारे देश में आते हैं, तो 60 बिलियन डॉलर लेकर चले जाते हैं. ट्रंप ने यूक्रेन को राजधानी कीव के बाहर खंडहरों में तब्दील देश के तौर पर बताया और कहा कि उनके पास सैनिकों की कमी है और युद्ध में हुई मौतों और पड़ोसी देशों के कारण जनसंख्या कम हो रही है. उन्होंने सवाल किया कि क्या यूक्रेन के पास जंग खत्म करने के लिए कोई सौदेबाजी की चिप बची है?
यूक्रेन की फंडिंग पर भी उठाए सवाल
ट्रंप ने जेलेंस्की के साथ-साथ यूक्रेन की मदद करने वालों पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हमारे पास मौजूद कोई भी सौदा, चाहे वो सबसे खराब सौदा ही क्यों न हो इस स्थिति से बेहतर होता. उन्होंने कहा कि अगर यूक्रेन ने थोड़ा सा त्याग किया होता तो आज हर कोई जीवित रहता और हर इमारत बची रह जाती. मौजूदा हालातों पर सवाल उठाते हुए ट्रंप ने कहा कि हम क्या सौदा कर सकते हैं? यूक्रेन ध्वस्त हो चुका है और लोग मर चुके हैं. ट्रंप लगातार यूक्रेन को मिलने वाली अमेरिकी फंडिंग पर सवाल उठाते रहे हैं और दावा किया है कि वह राष्ट्रपति बनते हैं तो 24 घंटे के अंदर युद्ध रुकवा सकते हैं.
जेलेंस्की ने रिपब्लिकन प्रस्ताव को कट्टरपंथी बताया
दरअसल यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की अमेरिका दौरे पर हैं, उन्होंने UNGA को संबोधित करते हुए कहा है कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन को सिर्फ बातचीत के जरिए शांति के लिए नहीं मनाया जा सकता, जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन को सशक्त बनाकर ही पुतिन को जंग खत्म करने के लिए मजबूर किया जा सकता है.
UNGA में बोलने से पहले जेलेंस्की ने रिपब्लकिन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और उनके VP कैंडिडेट जेडी वेंस पर बड़ा हमला बोला था. जेलेंस्की ने कहा था कि वेंस के प्रस्ताव को कट्टरपंथी बताते हुए कहा कि वे चाहते हैं कि यूक्रेन रूसी नियंत्रण वाले क्षेत्रों को सरेंडर कर दे. जेलेंस्की ने ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा कि ट्रंप वास्तव में नहीं जानते कि युद्ध को कैसे रोका जाए, भले ही उन्हें लगता हो कि उन्हें पता हैं.
बाइडेन-हैरिस के बाद अब ट्रंप से मिलेंगे जेलेंस्की
दरअसल जेलेंस्की ने राष्ट्रपति बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात कर उनके सामने ‘विक्ट्री प्लान’ पेश किया है. इस दौरान कमला हैरिस ने भी ट्रंप अभियान के प्रस्ताव को सरेंडर करने वाला बताया.
I shared the details of the Victory Plan with Vice President @KamalaHarris. It is very important for us to be fully understandable and work in full coordination with the United States.
We must end this war and achieve a just peace. We must protect our people Ukrainian pic.twitter.com/ihS1JrAzKk
— Volodymyr Zelenskyy / Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) September 26, 2024
वहीं रिपब्लिकन कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को जानकारी दी है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने उनसे मिलने का अनुरोध किया था, वह शुक्रवार (27 सितंबर) को ट्रंप टावर में उनसे मिलने वाले हैं.
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लंबे समय से दावा करते रहे हैं कि वह रूस-यूक्रेन युद्ध 24 घंटे में रुकवा सकते हैं. ट्रंप ने कहा था कि अगर वह राष्ट्रपति होते तो कभी ये जंग शुरू ही नहीं होती. यही नहीं वह बीते कई महीनों से यूक्रेन को मिलने वाली अमेरिकी फंडिंग की आलोचना करते रहे हैं. ट्रंप का कहना है कि उन्हें यकीन है कि वह रूस-यूक्रेन युद्ध रुकवा सकते हैं.
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम
Source link