दुनियां – जिंदा है नसरल्लाह, लेकिन टूट चुका है संपर्क…इजराइली हमले के बाद बोला हिजबुल्लाह – #INA

हिजबुल्लाह और इजराइल के बीच संघर्ष भीषण हो चुका है. इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू की संयुक्त राष्ट्र महासभा में दी गई स्पीच के करीब एक घंटे बाद बेरूत में हुए हमले ने लेबनान की राजधानी को हिलाकर रख दिया. इजराइल ने दावा किया कि IDF (इजराइल डिफेंस फोर्स) ने 60 बंकर रॉकेट से हिजबुल्लाह हेडक्वार्टर को निशाना बनाया है.
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक एक इजराइली अधिकारी का कहना है कि इस हमले का लक्ष्य हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर थे, लेकिन यह कहना जल्दबाजी होगी कि हमले में हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह मारा गया या नहीं. वहीं इजराइली सेना का कहना है कि इस हमले में हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर मौजूद कोई भी जिंदा नहीं बचा है. दावा किया जा रहा है कि हमले में नसरल्लाह, उसकी बेटी और उसके भाई हाशिम की मौत हो गई है.

We just destroyed the central Hezbollah headquarters which was hidden under a residential area.
Are you still the victor, Hezbollasses?pic.twitter.com/dhMs7IOdf1
— The Mossad: Satirical and Awesome (@TheMossadIL) September 27, 2024

‘जिंदा है नसरल्लाह लेकिन संपर्क टूटा’
उधर हिजबुल्लाह के एक करीबी सूत्र ने रॉयटर्स को बताया कि नसरल्लाह जीवित है और ईरान की तस्नीम समाचार एजेंसी ने भी दावा किया है कि वह सुरक्षित है. एक वरिष्ठ ईरानी सुरक्षा अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया कि तेहरान भी हिजबुल्लाह चीफ की मौजूदगी की जांच कर रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बेरूत के दक्षिणी उपनगरों पर इजराइली हमलों के बाद से हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह से संपर्क नहीं हो पाया है. हमलों के कुछ घंटों बाद नसरल्लाह ने कोई बयान नहीं दिया.उधर इजराइली अधिकारियों का कहना है कि अगर नसरल्लाह जिंदा है तो इसका तुरंत पता लग जाएगा, लेकिन अगर वो मारा गया है तो इसमें कुछ समय लग सकता है.
1992 में हिजबुल्लाह चीफ बना था नसरल्लाह
हसन नसरल्लाह ने 1992 में हिजबुल्लाह की कमान संभाली, तब उसकी उम्र महज 35 साल थी. माना जाता है कि 1982 में ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने इजराइल के खिलाफ लड़ने के लिए हिजबुल्लाह की स्थापना की थी, 90 के दशक में नसरल्लाह इस संगठन का सबसे बड़ा चेहरा बन चुके थे. इससे पहले हिजबुल्लाह चीफ रहे सैय्यद अब्बास अल-मुसावी को इजराइल ने एक हेलीकॉप्टर हमले में मार डाला था.
हिजबुल्लाह को नहीं रोका तो खत्म हो जाएंगे-इजराइल
न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक न्यूयॉर्क में पत्रकारों को जानकारी देने वाले अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा है कि अगर हम हिजबुल्लाह को नहीं रोकेंगे तो हम जीवित नहीं रह सकते. उन्होंने लेबनान में इजराइली कार्रवाई का बचाव करते हुए कहा है कि हम अपनी ही जमीन पर अपने लोगों को शरणार्थी के तौर पर नहीं रख सकते इसलिए हमने अपने लोगों को वापस बसाने के लिए हिजबुल्लाह की शक्ति को कम करने और उसे पीछे धकेलने के लिए युद्ध छेड़ा है. इजराइली अधिकारी का कहना है कि हिजबुल्लाह ने पिछले 3 दशकों से ईरान के समर्थन से जो मिसाइल और रॉकेट जुटाई थी इजराइली सेना ने उनमें से आधी को खत्म करने की कोशिश की और इसे कुछ ही घंटों में खत्म कर दिया.
यह भी पढ़ें-जिस अलादीन के चिराग से इजराइल को मिल रही जीत, उसी पर फिलिस्तीन की चोट

Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.

सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम

Source link

Back to top button