दुनियां – जम्मू-कश्मीर: हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की मौत पर प्रदर्शन, महबूबा मुफ्ती ने रद्द किया आज का चुनावी प्रचार – #INA
हिजबुल्लाह के सेक्रेटरी जनरल हसन नसरल्लाह की मौत की खबर पूरी एक्सेस ऑफ रेसिस्टेंस, ईरान और दुनियाभर में फिलिस्तीन की हिमायत करने वाले लोगों के लिए दुख और गुस्सा लेकर आई. नसरल्लाह की मौत के बाद ईरान, इराक वेस्ट बैंक समेत भारत के कश्मीर में भी लोग सड़कों पर उतर आए और नसरल्लाह की हत्या पर दुख का इजहार किया.
कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती और नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता आगा सैयद रूहुल्लाह मेंहदी ने हिजबुल्लाह नेता की हत्या पर शोक जाहिर करते हुए अपनी सभी चुनाव रैली रद्द कर दी. शनिवार शाम जैसे ही हिजबुल्लाह ने हसन नसरल्लाह की मौत की पुष्टि की वैसे ही श्रीनगर और बडगाम के इलाकों में लोग सड़कों पर आ गए और इजराइल के खिलाफ नारेबाजी की.
Cancelling my campaign tomorrow in solidarity with the martyrs of Lebanon & Gaza especially Hassan Nasarullah. We stand with the people of Palestine & Lebanon in this hour of immense grief & exemplary resistance.
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) September 28, 2024
सभा रद्द कर लोगों से मांगी माफी
नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद आगा सैयद रूहुल्लाह मेहंदी की राफियाबाद में एक चुनावी सभा होनी थी. नसरल्लाह की मौत की खबर के बाद रुहुल्लाह ने राफियाबाद की सभा कैंसिल कर दी और लोगों से माफी मांगी.
Dear brothers in Rafiabad. I was on my way towards you and to be with you there. I had to call off my camping because of a great tragedy that occurred. I am extremely sorry and please forgive me for not being able to come.
I am indebted to you all for this love. I will be there
— Ruhullah Mehdi (@RuhullahMehdi) September 28, 2024
रुहुल्लाह ने माफी मांगते हुए एक्स पर लिया, “राफियाबाद के प्यारे भाइयों. मैं आप लोगों के पास आ रहा था और वहां आप लोगों से मिलना चाहता था. एक बड़ी त्रासदी की वजह से मुझे अपना कैम्पिंग कार्यक्रम रद्द करना पड़ा है. मैं बहुत दुखी हूं और कृपया मुझे माफ करें कि मैं नहीं आ पाया.
मैं आप सभी के इस प्यार के लिए आभारी हूं. मैं जल्द ही वहां आप लोगों के साथ रहूंगा इंशाअल्लाह.”
महबूबा ने बताया शहीद
कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी नसरल्लाह की मौत के बाद शोक जताया है. उन्होंने अपने चुनावी कार्यक्रम रद्द करते हुए एक्स पर लिखा. लेबनान और गाजा के शहीदों, खास तौर पर हसन नसरुल्लाह के साथ एकजुटता दिखाने के लिए मैं कल अपना अभियान रद्द कर रही हूं. हम इस दुख और आदर्श प्रतिरोध की घड़ी में फिलिस्तीन और लेबनान के लोगों के साथ खड़े हैं.
Israels murderous regime continues to enjoy unbridled impunity as it carpet bombs Lebanon while simultaneously carrying out a systematic genocide in Gaza. We mourn the death of Hassan Nasrallah & those martyred today.
— Iltija Mufti (@IltijaMufti_) September 28, 2024
इसके अलावा महबूब मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने भी अपनी मां जैसी ही प्रतिक्रिया देते हुए शोक जताया और इजराइल को एक हत्यारा बताया.
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम
Source link