दुनियां – इजराइल-हिजबुल्लाह जंग के बीच ईरान पंहुचे भारत के युद्धपोत? जानें क्या हैं मायने – #INA

भारतीय नौसेना के युद्धपोत का एक बेड़ा ईरान पहुंचा है. इजराइल-हिजबुल्लाह जंग के बीच भारतीय युद्धपोतों के ईरान पहुंचने के कई मायने निकाले ज रहे हैं. इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच जंग अपने चरम पर है. वहीं भारतीय नौसेना की ये तैनाती काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
भारतीय नौसेना का बेड़ा फायर की खाड़ी में ईरानी नौसेना के साथ संयुक्त अभ्यास के लिए दक्षिणी बंदरगाह शहर अब्बास पहुंचा है. ईरान पहुंचे भारतीय नौसेना के इस बेड़े का नाम ‘शांति और मैत्री’ है. इसकी कमान कैप्टन अंशुल किशोर के संभाल रहे हैं. भारतीय नौसेना के बेड़े में तीन विध्वंसक युद्धपोत शामिल हैं.
ये तीन वॉरशिप पहुंचेंगे ईरान
INS तीर, INS शार्दुल और ICGS वीरा युद्धपोत फारस की खाड़ी में लॉन्ग डिस्टेंस ट्रेनिंग और ड्रिल्स के लिए ईरान के अब्बास बंदरगाह में पहुंचे हैं. इस दौरान भारतीय नौसेना के युद्धपोतों को ईरानी नौसेना के जहाज जेरेह के बंदरगाह में ले जाया गया. भारतीय नौसेना के युद्धपोतों की ये यात्रा खास समुद्री सहयोग को मजबूत करने और आपसी समझ को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

Amb Rudra Gaurav Shresth accompanied by Commanding Officers of visiting ships @indiannavy ship INS Tir, Shardul and @IndiaCoastGuard ship Veera called on Governor General of Hormozgan Province on 01 Oct 2024 and discussed issues of maritime interest@MEAIndia @DefenceMinIndia pic.twitter.com/h8S7qjvG0k
— India in Iran (@India_in_Iran) October 1, 2024

इससे पहले ईरानी नौसेना भी आई थी भारत
इस ट्रेनिंग के दौरान भारतीय नौसेना और ईरानी नौसेना के बीच समुद्री सुरक्षा और अंतर-संचालन को बढ़ाने के उद्देश्य से गतिविधियों को शामिल किया जाएगा. इस बीच व्यावसायिक आदान-प्रदान, क्रॉस ट्रेनिंग विजिट, स्पोर्ट एक्टिविटी और मेरीटाइम सिक्योरिटी पर खास ध्यान दिया जाएगा. इससे पहले, ईरानी ट्रेनिंग फ्लीट के जहाज बुशहर और टोनब ने ट्रेनिंग के लिए मार्च 24 में मुंबई का दौरा किया था. ईरानी नौसेना जहाज डेना ने फरवरी में मल्टीलेटरल नेवल एक्सरसाइज मिलन 24 में भी भाग लिया था.
नेतन्याहू ने दी ईरान को चेतावनी
इससे पहले इजराइली पीएम नेतन्याहू ने सोमवार को ईरानी शासन की कड़ी आलोचना करते हुए ईरान की जनता को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि ईरान का शासन लगातार वहां की जनता को दबा रहा है. जो पैसा ईरान के विकास के लिए लगाया जा सकता है. उस पैसो को ईरान हथियार और विदेशी युद्धों में बर्बाद कर रहा है. सोमवार को पीएम मोदी ने नेतन्याहू से फोन पर बात की थी और कहा था कि दुनिया में आतंकवाद की कोई जगह नहीं है.
ये भी पढ़ें- इजराइल के टारगेट पर ईरान के सुप्रीम लीडर! क्या दुनिया से खत्म हो जाएगा शिया नेताओं का प्रभुत्व?

Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.

सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम

Source link

Back to top button