दुनियां – ये हमारी ताकत का सिर्फ एक हिस्सा है… हमले के बीच राष्ट्रपति पेजेशकियन ने नेतन्याहू को किया आगाह – #INA

ईरान ने मंगलवार को इजराइल पर बड़ा हमला किया और 180 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइल इजराइल पर दागे. इस हमले के बाद ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट शेयर किया. जिनमें किसी पोस्ट में वो हमले के पीछे की सफाई देते नजर आए तो कहीं इजराइल को आगाह करते नजर आए.
राष्ट्रपति पेजेशकियन ने लिखा, ईरान की शांति और सुरक्षा के मकसद से जायोनी शासन के हमलों का जवाब दिया गया. यह कार्रवाई ईरान के हितों और नागरिकों की रक्षा करने के लिए की गई. उन्होंने इजराइल को आगाह करते हुए कहा, नेतन्याहू को बता दें कि ईरान आक्रामक नहीं है, लेकिन वह किसी भी खतरे के खिलाफ मजबूती से खड़ा है. ये हमारी ताकत का सिर्फ एक हिस्सा है. उन्होंने आगे कहा, ईरान के साथ किसी भी तरह के टकराव में न पड़ें. साथ ही उन्होंने पोस्ट के साथ एक हैशटेग भी लगाया, #ईरान_के_सम्मान_के_लिए.
“अपना डिफेंड करने का अधिकार”
अपने इस पोस्ट के बाद राष्ट्रपति ने देश के झंडे की फोटो पोस्ट की और उस पर वहीं लिखा जो सुप्रीम लीडर अली होसैनी खामेनेई ने लिखा था. उन्होंने लिखा, घबराओ नहीं खुदा की मदद बहुत जल्द आने वाली है. साथ ही अपने अटैक के पीछे की सफाई पेश करते हुए राष्ट्रपति पेजेशकियन ने लिखा, हमें अपना डिफेंड करने का अधिकार है.

We have the right to defend ourselvesنصر من الله و فتح قریب pic.twitter.com/MwDf8Seiad
— Masoud Pezeshkian (@drpezeshkian) October 1, 2024

इजराइल ने कहा, हमला फेल
ईरान ने मंगलवार को इजराइल पर पहले एक आतंकवादी हमला किया, जिसके बाद ईरान ने इजराइल पर मिसाइल बरसाना शुरू किया. ईरान की तरफ से जैसे ही मिसाइल बरसाई गई इजराइल में नागरिकों को अलर्ट करने के लिए सायरन बजने लगे. हालांकि, जहां ईरान के इस अटैक के बाद देश में जश्न मनाया जा रहा है.

بر اساس حقوق مشروع و با هدف صلح و امنیت برای ایران و منطقه، پاسخ قاطع به تجاوزات رژیم صهیونیستی داده شد. این اقدام در دفاع از منافع و اتباع ایرانی بود. نتانیاهو بداند، ایران جنگطلب نیست اما در برابر هر تهدیدی قاطعانه میایستد. این تنها گوشهای از توان ماست. با ایران وارد درگیری
— Masoud Pezeshkian (@drpezeshkian) October 1, 2024

लोग सड़कों पर झंडा लेकर उतर आए हैं और हर तरफ खुशी का माहौल है, आतिशबाजी की जा रही है. वहीं, दूसरी तरफ इजराइल ने दावा किया है कि इस हमले से उसे ज्यादा नुसकान नहीं पहुंचा और इजराइल के एडवांस एयर डिफेंस सिस्टम ने ईरान की तरफ से दागी गई मिसाइलों को हवा में ही ढेर कर दिया.
एक्शन मोड में नेतन्याहू
ईरान के इस हमले के बाद न सिर्फ इजराइल बल्कि अमेरिका भी एक्टिव मोड में आ चुका है. इजराइल ने ईरान को चेतावनी दे दी है, साथ ही प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने साफ कह दिया है कि जो हम पर हमला करेगा, हम उस पर हमला करेंगे. इसी के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन ने भी इजराइल का समर्थन किया है और कहा है कि ईरान कि तरफ से किया गया यह हमला बेअसर रहा.

Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.

सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम

Source link

Back to top button