दुनियां – 9 साल बाद पाकिस्तान की धरती पर भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर, SCO समिट में शहबाज शरीफ ने ऐसे किया स्वागत – #INA

पाकिस्तान में हो रहे SCO (Shanghai Cooperation Organisation) समिट की बैठक के लिए सदस्य देशों के उच्चायुक्त इस्लामाबाद में हैं. भारत की ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर पाकिस्तान पहुंचे हैं. उनकी ये यात्रा 9 साल बाद किसी भारतीय विदेश मंत्री की पहली यात्रा है. जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. जयशंकर इससे पहले 2015 में पाकिस्तान गए थे. तब वह बतौर विदेश सचिव पड़ोसी मुल्क पहुंचे थे. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने उनका स्वागत किया.

#WATCH | Pakistan PM Shehbaz Sharif welcomes EAM Dr S Jaishankar at the venue of the SCO Summit in Islamabad.
EAM is in Pakistan to participate in the 23rd Meeting of SCO Council of Heads of Government.
(Source: Host broadcaster/PTV) pic.twitter.com/mjPJSVrM28
— ANI (@ANI) October 16, 2024

इससे पहले 15 अक्टूबर को जैसे ही नूर खान एयरबेस पर भारतीय वायु सेना के विमान से विदेश मंत्री उतरे, उनके स्वागत के लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के अधिकारी इलियास निजामी आगे बढ़े और गर्मजोशी के साथ जयशंकर को रिसीव किया. उनके स्वागत के लिए पाकिस्तान के बच्चे भी आए थे जिन्होंने उन्हे बुके दिया, जिसके तस्वीर जयशंकर ने अपने एक्स पर भी डाली है.

Landed in Islamabad to take part in SCO Council of Heads of Government Meeting. pic.twitter.com/PQ4IFPZtlp
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) October 15, 2024

पाकिस्तान की सड़कों पर लहराया भारतीय तिरंगा
एयरपोर्ट से एस जयशंकर को काली मर्सिडीज कार से ले जाया गया, जिस पर भारतीय तिरंगा लगा था. 15 अक्टूबर की रात को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की तरफ से सभी उच्चायुक्तों के लिए डिनर रखा गया, जहां एस जयशंकर का स्वागत प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने किया.

Indian Air Force aircraft landing in Pakistan after almost a decade. #Jaishankar #SCOMeeting pic.twitter.com/1LBnYUIMWk
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) October 15, 2024

9 साल बाद पाक यात्रा
पिछले कई सालों से भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण रिश्ते रहे हैं. कश्मीर में आतंकवाद के मुद्दे पर दोनों देश अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी एक दूसरे से भिड़ते रहे हैं. 2019 के पुलवामा हमले और 370 हटने के बाद ये रिश्ते अपने निचले स्तर पर पहुंच गए हैं. SCO समिट में जयशंकर की पाक यात्रा ने इन रिश्तों को सुधारने के लिए एक उम्मीद जगाई है.
स्वागत पर क्या बोलीं विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज ज़हरा बलूच ने कहा, वह पाकिस्तान के मेहमान हैं. पाकिस्तान ने उन सभी नेताओं का स्वागत किया है, जो इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए आए हैं, और पाकिस्तान भारत के विदेश मंत्री के साथ-साथ सभी मेहमानों के लिए अपनी मेहमाननवाजी दुनिया को दिखा रहा है.
SCO समिट
पाकिस्तान 15 और 16 अक्टूबर को SCO सदस्यों की दो दिवसीय बैठक की मेजबानी कर रहा है. जिसमें हिस्सा लेने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर इस्लामाबाद पहुंचे हैं. SCO में चीन, रूस, भारत, पाकिस्तान, ईरान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान और बेलारूस शामिल है. ये देश दुनिया की 40 फीसद आबादी और 30 फीसद GDP का हिस्सा हैं. सभी विदेशी मेहमानों की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और राजधानी के चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सेना तैनात है.

Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.

सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम

Source link

Back to top button