दुनियां – अमेरिका का बड़ा दावा, पन्नू की हत्या की साजिश में शामिल था भारतीय अधिकारी, भारत के सहयोग से संतुष्ट – #INA

अमेरिका खालिस्तानी अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की कोशिश मामले की जांच कर रहा है. इस केस में अमेरिका ने दो भारतीयों को गिरफ्तार किया है, इसमें से एक आरोपी का नाम विकास यादव है, वहीं दूसरे का नाम निखिल गुप्ता है.
इस पूरे मामले की जांच को लेकर भारत की एक टीम अमेरिका पहुंची है, भारत ने बताया है कि आरोपी विकास यादव अब भारत सरकार का कर्मचारी नहीं है. अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट ने विकास यादव पर पन्नू की हत्या की साजिश रचने और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया है.
जांच में सहयोग से अमेरिका संतुष्ट
वहीं अमेरिका ने कहा है कि वह इस मामले में भारत की ओर से किए जा रहे सहयोग से संतुष्ट है, अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा है कि ‘भारत ने हमें जानकारी दी है कि जस्टिस विभाग ने केस में जिस व्यक्ति पर आरोप लगाया है वह अब भारत सरकार का कर्मचारी नहीं है.’
विकास यादव पर साजिश रचने का आरोप
अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट ने विकास यादव पर आरोप लगाया है कि उसने पन्नू की हत्या की साजिश रची, इसके लिए विकास यादव ने निखिल गुप्ता से संपर्क किया. निखिल गुप्ता को पिछले साल 30 जून को चेक रिपब्लिक पुलिस ने गिरफ्तार किया और फिर बाद में अमेरिका को प्रत्यर्पित कर दिया.
आरोप हैं कि निखिल गुप्ता ने पन्नू की हत्या के लिए एक शख्स को ‘हिटमैन’ समझकर संपर्क किया लेकिन वह अमेरिका के DEA (ड्रग इनफोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन) का एजेंट था जो खुफिया सूत्र के तौर पर काम करता था.

Justice Department Announces Charges Against Indian Government Employee in Connection with Foiled Plot to Assassinate U.S. Citizen in New York City @NewYorkFBI pic.twitter.com/Qc6NniIFQd
— FBI (@FBI) October 17, 2024

कैसे हुआ साजिश का खुलासा ?
मामले में दाखिल चार्जशीट के मुताबिक विकास यादव (जो कि भारत सरकार का कर्मचारी था) ने मई 2023 में पन्नू की हत्या के लिए निखिल गुप्ता को हायर किया था. लेकिन निखिल ने पन्नू की हत्या के लिए जिस शख्स को हायर किया वह अमेरिका का अंडर कवर एजेंट निकला. हालांकि इस एजेंट ने गुप्ता से पन्नू को मारने के लिए एडवांस पेमेंट भी ले ली. अमेरिकी प्रॉसिक्यूटर के मुताबिक गुप्ता ने पन्नू के मर्डर के लिए अमेरिकी एजेंट के साथ 84 लाख रुपये की डील की और करीब साढ़े 12 लाख रुपए एडवांस के तौर पर पेमेंट किया.
84 लाख में मर्डर की डील!
इस दौरान 18 जून को कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या हो गई, इसके ठीक बाद निखिल गुप्ता ने ‘हिटमैन’ समझकर अमेरिका के अंडर कवर एजेंट को पन्नू को मारने का आदेश दिया. अमेरिकी प्रॉसिक्यूटर के मुताबिक जून के अंतिम सप्ताह में पन्नू की रेकी की गई. एक ओर निखिल गुप्ता अमेरिकी एजेंट को पन्नू की हत्या के प्लान पर आगे बढ़ने का आदेश दे रहा था तो वहीं दूसरी ओर अमेरिका निखिल गुप्ता की तलाश में जुटा था. इस बीच चेक रिपब्लिक पुलिस ने अमेरिका के कहने पर 30 जून को निखिल गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया.
भारत सरकार का कर्मचारी था आरोपी
निखिल गुप्ता से पूछताछ और जांच के बाद अमेरिका के न्याय विभाग ने पूर्व भारतीय खुफिया एजेंट पर पन्नू की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है. अमेरिका की DEA की चीफ एने मिलग्राम ने अपने बयान में कहा है कि ’39 वर्षीय यादव, जो कि भारत सरकार का कर्मचारी है, उसने अपने पद की ताकत का इस्तेमाल कर खुफिया जानकारी जुटाई और अमेरिका की धरती पर भारत सरकार के आलोचक पन्नू की हत्या की साजिश रची.’
वहीं अमेरिका के अटॉर्नी जनरल मेरिक गारलैंड ने कहा कि जस्टिस डिपार्टमेंट किसी भी अमेरिका नागरिक को नुकसान पहुंचाने और चुप कराने की कोशिश करने वाले को बर्दाश्त नहीं करेगा, साथ ही आरोपी चाहे किसी भी पद पर हो और कितना ही ताकतवर हो अमेरिका उसकी जिम्मेदारी तय करेगा. अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट के मुताबिक विकास यादव भारत सरकार के कैबिनेट सेक्रेटिएट में कर्मचारी था, जो कि भारत की खुफिया सर्विस RAW का दफ्तर है.
अमेरिका ने बुधवार को कहा कि भारत ने जानकारी दी है कि, पन्नू की हत्या की कोशिश के मामले में जिस भारतीय खुफिया अधिकारी पर आरोप लगाए गए हैं वह अब भारत सरकार का कर्मचारी नहीं है. अमेरिका ने कहा है कि वह इस मामले में भारत सरकार के सहयोग से संतुष्ट है.
कौन है गुरपतवंत सिंह पन्नू?
गुरपतवंत सिंह पन्नू न्यूयॉर्क आधारित सिख फॉर जस्टिस (SFJ) से जुड़ा हुआ है, पन्नू मूल तौर पर जन्म पंजाब के खानकोट का रहने वाला है लेकिन उसके पास अमेरिका और कनाडा की नागरिकता है. पन्नू खालिस्तान समर्थक है और वह बार-बार वीडियो संदेश के जरिए भारत के खिलाफ जहर उगलता रहा है. पन्नू पर पंजाब में अलगाववाद और उग्रवादी विचारधारा को बढ़ावा देने का आरोप लगता रहा है. भारत सरकार ने पन्नू को UAPA के तहत आतंकी घोषित कर SFJ पर बैन लगाया हुआ है.

Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.

सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम

Source link

Back to top button