दुनियां – नेतन्याहू के घर पर हमले से ईरान ने खुद को अलग किया, इजराइल बोला- झूठे दिखावे मदद नहीं करेंगे – #INA
इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू के घर पर हमले के लिए ईरान ने हिजबुल्लाह को जिम्मेदार ठहराया है. जबकि विदेश मंत्री इजराइल एफएम काट्ज ने ईरान के दावे को खारिज करते हुए कहा कि झूठ, हमले के जिम्मेदार आप हैं. ईरान के संयुक्त राष्ट्र मिशन का कहना है कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आवास पर ड्रोन हमले के पीछे तेहरान द्वारा सशस्त्र और वित्तपोषित लेबनान का हिजबुल्लाह आतंकवादी समूह था.
हालांकि तेहरान समर्थित आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह, जो लेबनान के दक्षिण में इज़राइल से लड़ता है, उसने अभी तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. वहीं विदेश मंत्री काट्ज ने हिजबुल्लाह पर आरोप लगाने वाले ईरान के बयान को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि आपका झूठ और झूठा दिखावा आपकी मदद नहीं करेगा, आप इस हमले के जिम्मेदार हैं.
Israels Minister of Foreign Affairs, Israel Katz tweets, “The Iranian Embassy at the UN denies responsibility for the assassination attempt on Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu, claiming: “Hezbollah was behind it.” The primary proxy, the tentacle Iran created, funded, pic.twitter.com/JxYj8cYIVG
— ANI (@ANI) October 19, 2024
प्रधानमंत्री नेतन्याहू के आवास पर हमला
इजराइल सरकार ने बताया कि प्रधानमंत्री नेतन्याहू के आवास की ओर शनिवार को एक ड्रोन से हमला किया गया, हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. सरकार ने बताया कि लेबनान की ओर से गोलाबारी के मद्देनजर शनिवार सुबह इजराइल में सायरन बज उठा और इसके साथ ही प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सैसरिया स्थित आवास की ओर ड्रोन से हमला किया गया.
हिजबुल्लाह और इजराइल के बीच संघर्ष
प्रधानमंत्री के प्रवक्ता ने एक बयान में बताया कि प्रधानमंत्री आवास पर जिस समय यह हमला किया गया तब न तो नेतन्याहू और न ही उनकी पत्नी वहां मौजूद थे. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. इजराइल पर यह हमला ऐसे समय में किया गया है जब हाल में लेबनान के हिजबुल्लाह और इजराइल के बीच जारी संघर्ष तेज हो गया है.
हसन नसरल्ला की मौत
हिजबुल्लाह ने शुक्रवार को कहा था कि वह इजराइल में और अधिक निर्देशित मिसाइलों और विस्फोटक ड्रोन से हमला कर लड़ाई का एक नया चरण शुरू करने की योजना बना रहा है. दरअसल, इजराइल द्वारा सितंबर के अंत में किए गए हवाई हमले में हिजबुल्लाह का प्रमुख नेता हसन नसरल्ला मारा गया था, जिसके बाद इजराइल ने अक्टूबर की शुरुआत में लेबनान में अपनी सेना भेज दी थी.
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम
Source link