दुनियां – अमेरिका चुनाव: कमला हैरिस और बराक ओबामा ने चली ऐसी चाल, फ्रेंच फ्राई बेचने को मजबूर हुए ट्रंप – #INA
अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में कुछ ही हफ्तों का समय बचा है और दोनों ही उम्मीदवार जनता को लुभाने में जुटे हुए हैं. रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप रविवार को पेन्सिलवेनिया के एक मैकडोनाल्ड स्टोर पहुंचे और फ्रेंच फ्राई बनाने लगे. फ्राई बनाते हुए उन्होंने अपनी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने फास्ट फूड चेन में ‘कमला से 15 मिनट ज्यादा काम किया है.’
दरअसल, अमेरिका की उप राष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान जनता से खुद को एक मिडिल क्लास से आने वाला कैंडिडेट बताया है और कहा है कि उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों में मैकडोनाल्ड में भी काम किया है. पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी उनके मध्यम वर्गीय परिवार से आने के लिए उनको अमेरिका के लिए अच्छा उम्मीदवार बताया है. डोनाल्ड ट्रंप उनके इसी मिडिल क्लास प्रचार पर कटाक्ष करने के लिए पेन्सिलवेनिया पहुंचे हैं.
Trumps political instincts are unmatched pic.twitter.com/qfRFtz9eZl
— Sam MacDonald (@SamuelPMacD) October 20, 2024
फ्राई कुक बनकर किया प्रचार
पेन्सिलवेनिया के मैकडोनाल्ड ड्राइव थ्रू जाकर ट्रंप एक शैफ की तरह तैयार हुए और वहां काम करने वाले वर्कर्स से बातचीत की. उनसे फ्राई लेने के लिए काफी भीड़ उमड़ पड़ी, जिसके बाद उन्होंने कहा, “यहां भीड़ को देखो, वे बहुत खुश हैं क्योंकि उनके पास उम्मीद है. उन्हें उम्मीद की जरूरत है.” उन्होंने आगे कहा, “मैंने अब कमला से 15 मिनट ज़्यादा काम किया है.”
TRUMP: “I’ve now worked for 15 minutes more than Kamala.”
REPORTER: “Why would she lie about that?”
TRUMP: “Because she’s ‘Lyin’ Kamala.’” pic.twitter.com/gB1Y9RIct7
— Breaking911 (@Breaking911) October 20, 2024
पेंसिल्वेनिया पर नजर
पिछले महीने पेंसिल्वेनिया के इंडियाना में एक सभा के दौरान ट्रंप ने हैरिस की पिछली नौकरी का हवाला देते हुए कहा था, “मैं फ्राई कुक के रूप में काम करना चाहता हूं, ताकि देख सकूं कि यह कैसा होता है.”
5 नवंबर को होने वाले चुनाव से पहले के आखिरी हफ्तों में दोनों उम्मीदवार पेंसिल्वेनिया में लगातार सभा कर रहे हैं, चुनाव में जीत के लिए पेंसिल्वेनिया एक अहम राज्य माना जाता है. ट्रंप और हैरिस दोनों ही नेता इस राज्य पर नजर टिकाए हुए हैं.
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम
Source link