दुनियां – 44 डॉक्टर डिटेन, मेडिकल सप्लाई की कमी… गाजा में हालात भयावह: WHO – #INA
इजराइल और हमास के बीच छिड़े युद्ध को एक साल से ज्यादा का समय हो गया है. इस युद्ध में इजराइल लगातार गाजा पर हमला कर रहा है. इजराइल ने शुक्रवार को नॉर्थ गाजा के अस्पताल कमल अदवान पर रेड की. गाजा के अस्पताल में हुई इस रेड के बाद WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन) के महानिदेशक डॉक्टर टेड्रोस अधानोम ने पोस्ट कर अस्पताल को लेकर जानकारी दी.
इस रेड के बाद गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, इस रेड में दर्जनों डॉक्टरों और कुछ मरीजों को डिटेन कर लिया गया. WHO के महानिदेशक ने पोस्ट कर सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर कहा, गाजा में हालात भयावह है. अस्पतालों में और उनके आस पास सैन्य ऑपरेशन चलाए गए. सेना के इस अभियान से अस्पताल में मेडिकल सप्लाई की भारी कमी हुई है. इसी की वजह से लोगों को इलाज नहीं मिल रहा है.
44 डॉक्टरों को किया डिटेन
WHO के महानिदेशक ने कहा, गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय ने हमें जानकारी दी है कि कमल अदवान अस्पताल में इजराइली सेना की घेराबंदी खत्म हो चुकी है. साथ ही उन्होंने कहा इजराइली सेना ने 44 पुरुष स्टाफ सदस्यों को हिरासत में लिया है. इसी के बाद अस्पताल में सिर्फ महिला स्टाफ, अस्पताल के निदेशक और एक पुरुष डॉक्टर ही लोगों के इलाज और देखभाल के लिए बचे हैं. वहीं, जहां अस्पताल में डॉक्टरों की कमी हो गई है, दूसरी तरफ लगभग 200 लोगों को इलाज और देखभाल की जरूरत है.
“अस्पताल पर हमला निंदनीय”
डॉक्टर टेड्रोस ने कहा अस्पताल में इजराइली घेराबंदी के दौरान अस्पताल की सुविधाओं और मेडिकल आपूर्ति के नष्ट होने की खबरें काफी निंदनीय हैं. महानिदेशक डॉक्टर टेड्रोस ने कहा, गाजा में स्वास्थ्य सिस्टम पर पिछले एक साल से अधिक समय से हमला हो रहा है. उन्होंने साथ ही इजराइल के अस्पताल की घेराबंदी करने की निंदा करते हुए कहा, इस बात पर और अधिक जोर नहीं दिया जा सकता कि अस्पतालों को हर समय संघर्ष (Conflict) से बचाया जाना चाहिए. स्वास्थ्य सुविधाओं पर कोई भी हमला अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का उल्लंघन है.
The situation in northern #Gaza is catastrophic. Intensive military operations unfolding around and within healthcare facilities and a critical shortage of medical supplies, compounded by severely limited access, are depriving people of life saving care.
The Health Ministry in pic.twitter.com/HIlqfD27uT
— Tedros Adhanom Ghebreyesus (@DrTedros) October 26, 2024
युद्धविराम की अपील की
साथ ही WHO के महानिदेशक डॉक्टर टेड्रोस ने इजराइल और हमास के बीच चल रही जंग को लेकर युद्धविराम की अपील की. उन्होंने कहा, गाजा के ढहते स्वास्थ्य सिस्टम को सुरक्षित रखने का एकमात्र रास्ता तत्काल और बिना शर्त के युद्धविराम है. जीवन इस पर निर्भर है!
गाजा के कमल अदवान अस्पताल में शुक्रवार को इजराइली सेना ने छापेमारी की. विदेशी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक जिस समय इजराइली सेना ने अस्पताल में रेड की उस समय वहां पर मरीजों और उनके साथ आए हुए लोगों सहित 600 से अधिक लोग मौजूद थे. कमल अदवान अस्पताल के प्रवक्ता हिशाम सकानी ने विदेशी मीडिया को बताया कि इजराइल और हमास के बीच जंग शुरू होने के बाद शुक्रवार को किया गया हमला अस्पताल पर 14वीं बार हुआ है.
कितने लोगों की हुई मौत?
इजराइल और हमास के बीच 7 अक्टूबर, 2023 को जंग शुरू हुई थी. अब तक एक साल में इजराइल ने कई बार अस्पतालों पर हमला किया है. अब तक इस जंग में 42,000 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत हुई है , साथ ही कई घायल हुए हैं. गाजा पट्टी में मौजूद 35 अस्पतालों में से कम से कम 17 अस्पताल आंशिक रूप से काम कर रहे हैं.
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम
Source link