दुनियां – खालिस्तानी आतंकियों को पालता है कनाडा! भारत ने यूं ही नहीं उठाए सवाल – #INA
कनाडा खालिस्तानी आतंकियों का गढ़ बन चुका है, वहां, मौजूद खालिस्तानी आतंकी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI की शह पर पंजाब और अन्य राज्य को टारगेट कर रहे हैं. खासतौर पर पंजाब में अस्थिरता पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं अलग-अलग जांच एजेंसियों की रिपोर्ट में साफ हो चुका है कि खालिस्तानी आतंकी कनाडा में बैठकर ना सिर्फ टेरर फंडिंग इकट्ठा कर रहे हैं बल्कि गैंगस्टर के साथ मिलकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.
इसके बाद भी कनाडा भारत को लेकर आंख दिखा रहा है और खुद को आतंकियों का हितैषी बन रहा है. कनाडा के अधिकारियों की ओर से भारत सरकार के अधिकारियों पर खालिस्तान समर्थक आतंकवादी हरजीत सिंह निज्जर की हत्या का आदेश देने का आरोप लगाए जाने के बाद से भारत और कनाडा के संबंध प्रभावित हुए हैं.
भारत ने 6 कनाडाई राजनयिकों को निकाला
भारत का कहना है कि दोनों देशों के बीच मुख्य मुद्दा यह है कि कनाडा खालिस्तान समर्थक तत्वों को बिना किसी रोक-टोक के उसकी धरती से गतिविधियों को अंजाम देने की अनुमति दे रहा है. भारत ने पिछले महीने कनाडा के आरोपों को खारिज करते हुए 6 कनाडाई राजनयिकों को निष्कासित कर दिया था और अपने उच्चायुक्त संजय वर्मा एवं कुछ अन्य राजनयिकों को कनाडा से वापस बुला लिया था.
कनाडा में एक-दो खालिस्तानी आतंकी मौजूद नहीं हैं बल्कि लंबी फेहरिस्त है. ये सभी कनाडा में बैठकर भारत के खिलाफ रणनीति बना रहे हैं और गैंगस्टरों के साथ मिलकर खूनी खेल खेल रहे हैं. इन खालिस्तानी आतंकियों को लेकर भारत कई बार कनाडा को आगाह भी कर चुका है, लेकिन उसके ऊपर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है.
कनाडा में मौजूद खालिस्तानी आतंकियों की पूरी लिस्ट
खालिस्तानी आतंकी नंबर 1- लखबीर सिंह लांडा
पंजाब के तरणतारण का रहने वाला है
बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा है
NIA से 5 लाख रुपए का इनाम घोषित
मोहाली में LIU के दफ्तर पर रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड हमले का मास्टरमाइंड है
खालिस्तानी आतंकी नंबर 2- अर्शदीप डल्ला
लखबीर सिंह संधू का करीबी माना जाता है
खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) से जुड़ा है
अब तक कई घटनाओं में इसका नाम सामने आ चुका है
खालिस्तानी आतंकी नंबर 3- गुरजीत चीमा
कनाडा के ब्रैम्पटन का रहने वाला है
ISI के इशारे पर खालिस्तानी मूवमेंट को अंजाम दे रहा है
बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा हुआ है
पाकिस्तान में मौजूद वाधवा सिंह के संपर्क में है
खालिस्तानी आतंकी नंबर 4- गुरप्रीत सिंह
कनाडा में रहकर खालिस्तानी मूवमेंट के लिए फंडिंग और हथियार मुहैया कराता है
सुरक्षा एजेंसियों को लंबे समय से इसकी तलाश है
खालिस्तानी आतंकी नंबर 5- मलकीत सिंह फौजी
पंजाब के अमृतसर का रहने वाला है
कनाडा के बीसी के सरी में मौजूद है
उत्तर प्रदेश आर्म्स डीलर से हथियार खरीदकर पंजाब में टारगेट किलिंग को अंजाम दिलवाया
खालिस्तानी आतंकी नंबर 6- गुरपतवंत सिंह पन्नू
खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस का हेड
कनाडा के हैमिल्टन में भी ठिकाना
रेफरेंडम 2020 के ज़रिए खालिस्तानी मूवमेंट को बढ़ावा देना
कनाडा में हुए हिंदू सभा के मंदिर में श्रद्धालुओं पर हमले की साजिश का शक
खालिस्तानी आतंकी नंबर 7- रमन दीप सिंह
भारत में, खासकर पंजाब में कई घटनाओं में इसकी भूमिका संदिग्ध मानी जाती है
यह कनाडा के बीसी में रह कर देश विरोधी काम को अंजाम देता है
खालिस्तानी आतंकी नंबर 7- तेहाल सिंह
आईएसवाईएफ संगठन से जुड़ा है
संगठन को बढ़ाने में भी अहम भूमिका निभाता है
खालिस्तानी आतंकी नंबर 8- मनवीर सिंह दुहरा
आईएसवाईएफ संगठन से जुड़ा है
खालिस्तानी आतंकी नंबर 9- परवाकर सिंह डुलाई
आईएसवाईएफ संगठन से जुड़ा है
खालिस्तानी आतंकी नंबर 10- मनिंदर सिंह बिजाल
खालिस्तान टाइगर फोर्स का आतंकी
खालिस्तानी आतंकी नंबर 11- भगत सिंह बरार
आईएसवाईएफ संगठन से जुड़ा है
खालिस्तानी आतंकी नंबर 12- सतिंदर पाल सिंह गिल
आईएसवाईएफ संगठन से जुड़ा है
खालिस्तानी आतंकी नंबर 13- सलविंदर सिंह विर्क
खालिस्तान आतंकी
ब्रैम्पटन, कनाडा का रहने वाला
खालिस्तानी आतंकी नंबर 14- मनवीर सिंह
KLF का आतंकी
टोरंटो का रहने वाला
खालिस्तानी आतंकी नंबर 15- हरप्रीत सिंह
खालिस्तानी आतंकी
ब्रैम्पटन का रहने वाला
खालिस्तानी आतंकी नंबर 16- मनदीप सिंह धालीवाल
KTF आतंकी संगठन से जुड़ा हुआ है
कनाडा ने सुरा का रहने वाला है
खालिस्तानी आतंकी नंबर 17- कुलविन्द्र जीत सिंह
खालिस्तानी आतंकी
पंजाब में कई आतंकी वारदात में शामिल
कनाडा में मौजूद
खालिस्तानी आतंकी नंबर 18- जतिंदर सिंह ग्रेवाल
खालिस्तानी आतंकी
कनाडा में मौजूद
खालिस्तानी आतंकी नंबर 19- गुरजिंदर सिंह पन्नू
आईएसवाईएफ संगठन से जुड़ा है
सिख खालसा सेवा क्लब का ऐक्टिव मेंबर
हैमिल्टन, कनाडा में मौजूद
खालिस्तानी आतंकी नंबर 20- सूखा दूने
खालिस्तानी आतंकी
कनाडा में मारा जा चुका है
ये वो खालिस्तानी आतंकी हैं जो कनाडा में बैठकर भारत के खिलाफ साजिश रच रहे हैं. इनमें से कई पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में भी हैं. आईएसआई के इशारे पर भारत में खासकर पंजाब में अशांति फैलाने का काम करते हैं. भारत जब-जब कनाडा से इन खालिस्तानी आतंकियों पर कार्रवाई करने के लिए कहता है तो ट्रूडो की सरकार लोकतंत्र का हवाला देकर पल्ला झाड़ लेती है.
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम
Source link