World – Quetta Railway Station Blast: निशाने पर पाकिस्तानी सेना, क्वेटा रेलवे स्टेशन पर फिदायीन हमले में 21 की मौत… देखिए फोटो-वीडियो – #INA
Quetta Railway Station Blast: निशाने पर पाकिस्तानी सेना, क्वेटा रेलवे स्टेशन पर फिदायीन हमले में 21 की मौत… देखिए फोटो-वीडियो
बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। सेना की एक टुकड़ी आतंकियों के निशाने पर थी, जो ट्रेनिंग पूरी कर एक अन्य ट्रेन से क्वेटा लौट रही थी। हमला आत्मघाती हमलावर ने किया, जो बीएलए की फिदायी इकाई माजिद ब्रिगेड का सदस्य था।
HighLights
- विस्फोट ट्रेन के रवाना होने से पहले टिकट काउंटर के पास हुआ
- बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने बयान जारी कर ली जिम्मेदारी
- सेना की टुकड़ी थी निशाने पर, घायलों में कई की हालत बहुत गंभीर
एजेंसी, क्वेटा। पाकिस्तान के क्वेटा शहर में रेलवे स्टेशन पर शनिवार को भीषण ब्लास्ट हुआ है। धमाके में 21 लोगों मारे गए हैं। मृतक संख्या लगातार बढ़ रही है। 30 से अधिक लोग घायल हैं। यह एक आतंकी हमला था, जिसे बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने अंजाम दिया। मृतकों में सेना के जवानों के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।
इससे पहले समाचार एजेंसी पीटीआई ने डॉन की रिपोर्ट के हवाले से बताया है कि क्वेटा रेलवे स्टेशन के पास हुए विस्फोट में एक दर्जन से अधिक लोगों के हताहत होने की खबर है। विस्फोट के समय ट्रेन प्लेटफॉर्म से पेशावर के लिए रवाना होने वाली थी।
बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने ली जिम्मेदारी
बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। बीएलए की तरफ से जारी वक्तव्य में कहा गया कि हम क्वेटा रेलवे स्टेशन पर पाकिस्तानी सेना पर हुए फिदायीन हमले की जिम्मेदारी लेते हैं।
वक्तव्य के मुताबिक, आज सुबह क्वेटा रेलवे स्टेशन पर पाकिस्तानी सेना की एक इकाई पर फिदायीन हमला किया गया, जब वे इन्फैंट्री स्कूल में कोर्स पूरा करने के बाद जाफर एक्सप्रेस से लौट रहे थे। हमले को बीएलए की फिदायी इकाई माजिद ब्रिगेड ने अंजाम दिया था।
आत्मघाती हमलावर के निशाने पर थी सेना
शुरुआती जांच में आशंका जताई गई कि हमला आत्मघाती हमलावर ने किया है। जिस समय हमला हुआ, उस समय रेलवे स्टेशन पर आर्मी की मौजूदगी भी थी। मतलब सेना को निशाना बनाकर हमला किया गया था। हमले के बाद से पाकिस्तान में मौजूदा सरकार के खिलाफ गुस्सा है।
लोगों का कहना है कि शाहबाज सरकार दहशतगर्दी रोकने में नाकाम रही है। बलूचिस्तान आर्मी के हमले लगातार बढ़ रहे हैं। पाक सेना के साथ ही आम लोगों को निशाना बनाया जाने लगा है।
🎥 Pakistan’ın güneybatısındaki Quetta’da bir tren istasyonunu vuran ve onlarca kişinin ölümüne ve yaralanmasına yol açan patlamanın yerini belgeleyen görüntüler sosyal medyada yayıldı.#DijitalEvrenim pic.twitter.com/hq1E78J0RZ
— Hasan Killik (@greenhousehasan) November 9, 2024
Update : A blast on the platform of #Quetta railway station has left 12 dead and over 20 injured, per rescue sources. The injured are being taken to the hospital. The explosion occurred near the ticket counter; #JaffarExpress, bound for Peshawar, was set to depart at 9 AM but… https://t.co/vaGFIQssUm pic.twitter.com/XCmQJU95Ls
— Ghulam Abbas Shah (@ghulamabbasshah) November 9, 2024
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
सौजन्य से jagran. com
Source link
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY