दुनियां – जो काम बाइडेन नहीं कर पाए वो करेंगे ट्रंप, मुश्किल में रूस, पुतिन के उड़े होश – #INA

डोनाल्ड ट्रंप ने इलेक्शन कैंपेन में वादा किया था कि वो रूस-यूक्रेन की जंग रुकवा देंगे इसलिए ट्रंप के राष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद ये माना जा रहा था कि पुतिन और ट्रंप के बीच केमेस्ट्री अच्छी होगी और युद्धविराम का रास्ता खुलेगा. मगर अब ब्रिटेन की एक खुफिया रिपोर्ट से पता चला है कि ट्रंप युद्ध रुकवाने का नहीं, बल्कि पुतिन को मजबूर करके घुटनों पर लाने की महाविनाशक योजना पर काम कर रहे हैं. 20 जनवरी को शपथ लेते ही ट्रंप ऐसा खतरनाक निर्णय ले सकते हैं, जिसे लेने की हिम्मत जो बाइडेन भी नहीं कर पाए. ट्रंप के करीब रहे और ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी MI6 के पूर्व प्रमुख ने इसको लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है.
खतरनाक प्लान पर काम कर रहे हैं ट्रंप
राष्ट्रपति बनने के बाद रूस को कोई राहत नहीं मिलने वाली बल्कि पुतिन की परेशानी 100 गुना और बढ़ जाएंगी क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप पुतिन को युद्धविराम पर मजबूर कर देने के खतरनाक प्लान पर काम कर रहे हैं. ये सनसनीखेज खुलासा ब्रिटिश खुफिया सेवा MI6 के EX चीफ ने किया है. MI6 के पूर्व प्रमुख सर रिचर्ड डियरलोव ने दावा किया है कि राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप यूक्रेन को रूस पर लंबी दूरी की मिसाइलों से हमला करने की अनुमति देने वाले हैं. अगर यूक्रेन को जंग में रूस के खिलाफ लंबी दूरी की अमेरिकी मिसाइलों का इस्तेमाल करने की खुली छूट मिल गई तो सिर्फ कुर्स्क ही नहीं, रूस के हर शहर में NATO का बारूद बरसेगा. ऐसा नहीं है कि अभी यूक्रेन के पास अमेरिका की दी हुई लंबी दूरी की मिसाइलें नहीं हैं. ऐसा भी नहीं है कि यूक्रेन ने जंग में उनका इस्तेमाल नहीं किया.
यूक्रेन के पास लंबी दूरी तक मार करने वाली ब्रिटेन की स्टॉर्म शैडो और अमेरिका की ATACMS मिसाइलें हैं लेकिन स्थिति बिगड़ने के डर से अमेरिका ने इनके सीमित दायरे में ही इस्तेमाल की अनुमति दी है. अभी तक यूक्रेन की सेना ब्रिटेन की स्टॉर्म शैडो और अमेरिका की ATACMS मिसाइलों का इस्तेमाल सिर्फ क्रीमिया और उन इलाकों में कर रही है, जिन पर रूस ने कब्जा कर लिया है लेकिन अभी तक रूस के किसी भी बड़े शहर पर अमेरिका या नाटो की विनाशकारी मिसाइलों ने वैसी तबाही नहीं मचाई जैसी तबाही रूस की मिसाइलें कीव से लेकर खारकीव तक कर चुकी हैं.
महायुद्ध में बदल जाएगा रूस-यूक्रेन जंग?
जेलेंस्की कई बार रूस के खिलाफ लंबी दूरी की मिसाइलों का इस्तेमाल करने की अनुमति मांग चुके हैं लेकिन जेलेंस्की को खुला समर्थन दे रहे जो बाइडेन भी रूस के बड़े शहरों पर नाटो की लंबी दूरी वाली मिसाइलें दागने की अनुमति देने की हिम्मत नहीं कर पाए क्योंकि जिस दिन मॉस्को, सेंट पीटर्सबर्ग, बोल्गोग्राड या कजान जैसे रूस के बड़े शहरों पर अमेरिका या नाटो देशों की मिसाइलों की बारिश हो गई. उसी दिन रूस-यूक्रेन का युद्ध महायुद्ध में बदल जाएगा लेकिन क्या ट्रंप युद्ध खत्म करवाने के लिए वो महाविनाशकारी फैसला ले सकते हैं, जो दूसरा विश्वयुद्ध खत्म करवाने के लिए 6 अगस्त 1945 को अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति हैरी एस ट्रूमैन ने लिया था. एटम बम के इस्तेमाल से जापान को खाक कर देने का फैसला. ये अंदेशा इसलिए है क्योंकि रूस की सीमा के नजदीक फिनलैंड में अमेरिका के एटमी क्षमता से लैस B-52 बड़े मिशन की तैयारी कर रहे हैं.
फिनलैंड में रूस की सीमा के बिल्कुल नजदीक F/A-18 हॉर्नेट फाइटर जेट के साथ उड़ान भरते अमेरिका के B-52 बॉम्बर का ये सबसे नया वीडियो खुद NATO ने जारी किया है लेकिन इस बॉम्बर को देखकर रूस की बैचैनी बढ़ गई है क्योंकि ये कोई आम बॉम्बर नहीं है ये रूस को सीधे सीधे एटमी हमले की धमकी है. अमेरिका के पास 76 B-52H स्ट्रेटोफ़ोर्ट्रेस बॉम्बर का मजबूत बेड़ा है लेकिन इनमें 46 ऐसे हैं जो एटम बम के वॉरहेड वाली AGM-86B एयर-लॉन्च क्रूज मिसाइल ले जा सकते हैं. फिनलैंड के ऊपर अमेरिका के जो B-52H स्ट्रेटोफ़ोर्ट्रेस बॉम्बर उड़ान भर रहे हैं. वो एटम बम ले जाने की क्षमता रखने वाले इन्हीं 46 अमेरिकी बॉम्बर में से एक है.
फिनलैंड में अमेरिका का शक्तिप्रदर्शन शुरू
फिनलैंड और स्वीडन नाटो के सबसे नए सदस्य हैं. रूस पर दवाब बढ़ाने के लिए अमेरिका ने अपने सबसे शक्तिशाली हथियार और न्यूक्लियर बॉम्बर से फिनलैंड में शक्तिप्रदर्शन शुरू कर दिया है. 5 नवंबर को पहली बार फिनलैंड के ऊपर फिनिश एयरफोर्स के F/A-18 फाइटर जेट के साथ अमेरिकी वायुसेना का B-52H परमाणु बॉम्बर ने उड़ान भरी. अमेरिका के B-52H बॉम्बर ने उत्तर से नॉर्डिक देश में प्रवेश किया और बोथनिया की खाड़ी के रास्ते बाहर निकल गया. 2 दिन बाद यानी 7 नवबंर को एक बार फिर फिनलैंड के ऊपर फिनिश वायु सेना के F/A-18 लड़ाकू जेट और स्वीडिश JAS 39 लड़ाकू जेट के अमेरिका के सबसे खतरनाक न्यूक्लियर बॉम्बर ने
रूस की सीमा के पास उड़ान भरी.
ब्यूरो रिपोर्ट, टीवी9 भारतवर्ष

Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.

सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम

Source link

Back to top button