दुनियां – अगर हिजबुल्लाह ने उल्लंघन किया तो.. लेबनान के साथ युद्धविराम के ऐलान पर बोले नेतन्याहू – #INA

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को बड़ा ऐलान किया. नेतन्याहू ने हिजबुल्लाह के साथ युद्धविराम करने की घोषणा की. इसी के साथ इजराइली पीएम ने बताया कि वो किन शर्तों के साथ यह डील कर रहे हैं और किन हालातों में इजराइल फिर से लेबनान पर हमला कर सकता है.
नेतन्याहू ने कहा, वो लेबनान के साथ समझौता करने के लिए तैयार हैं, लेकिन हिजबुल्लाह ने अगर किसी भी तरह का उल्लंघन किया तो वो इस पर जोरदार जवाब देंगे. नेतन्याहू ने कहा कि वह शाम को अपनी पूरी कैबिनेट के सामने युद्धविराम समझौते को रखेंगे.
कितना लंबा होगा युद्धविराम?
नेतन्याहू ने कहा, यह युद्धविराम कितने समय तक चलेगा, यह कितना लंबा होगा, यह इस बात पर निर्भर करता है कि लेबनान में क्या होगा. अगर हिजबुल्लाह युद्धविराम समझौते का उल्लंघन करता है तो, हम अटैक करेंगे. अगर हिजबुल्लाह बॉर्डर के पास आतंकवादी गतिविधि को अंजाम देता है तो हम हमला करेंगे. नेतन्याहू ने आगे कहा, अगर हिजबुल्लाह रॉकेट लॉन्च करता है तो हम अटैक करेंगे.
उन्होंने कहा, “हम समझौते को लागू करेंगे और किसी भी उल्लंघन का जोरदार जवाब देंगे, जब तक हम जीत जाते हम एक साथ काम करते रहेंगे.
क्यों हो रहा है युद्धविराम?
पीएम नेतन्याहू ने बताया कि इस समय युद्धविराम क्यों होना चाहिए. इसके पीछे तीन वजह है.

ईरान पर फोकस
सेना को आराम देने और खत्म हो चुके हथियारों की भरपाई करने के लिए
तीसरी और सबसे अहम वजह नेतन्याहू के लिए हमास है. नेतन्याहू ने कहा, ईरान और हिजबुल्लाह जंग में हमास की मदद कर रहे थे अब युद्धविराम के बाद हमास अकेला पड़ जाएगा.

“हिजबुल्लाह को दशकों पीछे कर दिया”
नेतन्याहू ने हिजबुल्लाह को लेकर कहा, हिजबुल्लाह जो हमास का साथ दे रहा था और ईरान हिजबुल्लाह का समर्थन करता था, वो अब पहले के मुकाबले काफी कमजोर हो चुका है. नेतन्याहू ने कहा, हम ने हिजबुल्लाह को दशकों पीछे कर दिया है. हम ने उसके प्रमुख लीडर्स का खात्मा कर दिया है. साथ ही हम ने उनकी मिसाइल और रॉकेट भी खत्म कर दिए हैं. हमने लेबनान भर में रणनीतिक उद्देश्यों को लक्षित किया, बेरूत को उसके केंद्र तक हिला दिया.

#WATCH | Prime Minister Benjamin Netanyahu says, “The length of the ceasefire depends on what happens in Lebanon. We will enforce the agreement and respond forcefully to any violation. We will continue united until victory.”
Source: Prime Minister of Israel ‘X’ handle pic.twitter.com/VRJeCpqHHi
— ANI (@ANI) November 26, 2024

गाजा को लेकर क्या कहा?
नेतन्याहू ने कहा जंग जब तक जारी रहेगी, जब तक इस के सारे लक्ष्य पूरे नहीं हो जाते. नॉर्थ इजराइल के सारे लोगों को जब तक सुरक्षित देश वापस नहीं लाया जाता. गाजा का जिक्र करते हुए इजराइली पीएम ने कहा, हमने हमास बटालियनों को नष्ट कर दिया और हम ने 20 हजार से ज्यादा आतंकवादियों को मारा. हम ने सिनवार को मारा और हम ने हमास के सीनियर अधिकारियों का खात्मा किया. साथ ही नेतन्याहू ने कहा, हम अपने 154 बंदियों को देश वापस ले कर आए हैं. गाजा में अभी हमारे 101 बंदी मौजूद है, जिनको हम सुरक्षित लेकर आएंगे.
कितने लोगों की हुई मौत?
हिजबुल्लाह और इजराइल के बीच पिछले एक साल से युद्ध चल रहा है. लेबनान का कहना है कि इस युद्ध में कम से कम 3,768 लोग मारे गए हैं, जिनमें से ज्यादातर पिछले दो महीनों में मारे गए हैं. दूसरी तरफ इजराइल का कहना है कि हिजबुल्लाह के अटैक में अब तक 82 सैनिक और 47 नागरिक मारे गए हैं. वहीं, दूसरी तरफ इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध में पूरा गाजा खत्म हो गया है, अब तक इस युद्ध में गाजा हेल्थ मंत्रालय के मुताबिक 44 हजार लोग मारे चुके हैं, जबकि कई घायल हुए हैं.

Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.

सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम

Source link

Back to top button