Political – Rakshabandhan Special: सूट, लहंगे से हो गई हैं बोर, तो इस रक्षाबंधन ट्राई करें ये लॉन्ग स्कर्ट आउटफिट #INA

अगर आप भी वहीं सूट, साड़ी, लहंगा से बोर हो गई है, तो आप ये ट्रेंडी एथनिक स्कर्ट ट्राई कर सकती है. इन दिनों इन स्कर्ट का क्रेज काफी ज्यादा चलन में है. वहीं रक्षाबंधन पर काफी सारी महिलाएं वहीं सूट, साड़ी पहनती है. इस बार रक्षाबंधन 19 अगस्त दिन सोमवार को है. रक्षाबंधन ऐसा मौका होता है, जब सभी बहनें बेहद खास लगना चाहती हैं. इसके लिए ज्यादातर ट्रडिशनल वियर ही पहनना पसंद करती है.  तो क्यों न इस बार आप अपने आउटफिट के साथ थोड़ा एक्सपेरिमेंट करें और फिलहाल ट्रेंड में चल रहे खास स्कर्ट सेट को पहनें.

फ्लेयर शार्ट कुर्ती 

फ्लेयर शार्ट कुर्ती

आप लांग स्कर्ट के साथ इस तरह के फ्लेयर वाले शार्ट कुर्ती को मैच कर पहन सकती हैं. यह काफी सुंदर और क्लासी लुक लगेगा. रक्षाबंधन पर ये लुक बिल्कुल यूनिक लगेगा.

कॉलर वाली फिटेड शर्ट

कॉलर वाली फिटेड शर्ट

कॉलर वाली फिटेड शर्ट के साथ लॉन्ग स्कर्ट काफी अचछी दिखती हैं. यह सबसे ईजी और कंफर्टेबल तरीका है लॉन्ग स्कर्ट को फटाफट स्टाइल करने का. 

स्कर्ट विद शर्ट सेट

स्कर्ट विद शर्ट सेट

न्यू लुक के लिए इस तरह की स्कर्ट और साथ में कंट्रास्ट शर्ट वियर कर सकती हैं. इस स्कर्ट में साटन फैब्रिक में है और इस स्कर्ट में प्रिंटेड वर्क किया हुआ है. वहीं इस तरह का स्कर्ट को आप कंट्रास्ट शर्ट के साथ स्टाइल कर सकती है. 

 सिल्क एथनिक टॉप स्कर्ट सेट

लॉन्ग स्कर्ट (1)

स्टाइलिश लुक के लिए आप इस तरह का सिल्क एथनिक टॉप स्कर्ट सेट वियर कर सकती हैं. यह स्कर्ट और टॉप सिक फैब्रिक में है और इसमें प्रिंटेड वर्क किया हुआ है. वहीं इस तरह के आउटफिट के साथ आप चोकर या फिर पर्ल वर्क वाली ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं.

लॉन्ग स्कर्ट और ब्लैक क्रॉप टॉप

लॉन्ग स्कर्ट और ब्लैक क्रॉप टॉप

आप रक्षाबंधन के दिन खूबसूरत लुक पाने के लिए कियारा आडवाणी के इस इंडो वेस्टर्न लुक को कैरी करें. अभिनेत्री ने फोटो में अभिनेत्री जेबरा प्रिंट स्कर्ट और ब्लैक डीप वी नेक टॉप में बेहद खूबसूरत लग रही है. स्कर्ट के साथ एक्ट्रेस ने बैल्ट लगाई हुई है.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button