Political – दलितों को अपमानित करना कांग्रेस का चरित्र… कुमारी सैलजा के बहाने सीएम सैनी का हमला- #INA
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस का मूल चरित्र हमेशा से दलित विरोधी रहा है. अगर इनका इतिहास उठा के देखेंगे तो ये साफ हो जाता है कि ये दलित विरोधी है. इन्होंने अपने दलित नेताओं को हमेशा अपमानित किया है. चाहे वह बाबा साहब रहे हो, बाबू जगजीवन राम, सीताराम केशरी, या फिर कुमारी सैलजा .
हरियाणा में अशोक तंवर के बाद अब कुमारी सैलजा है जिन्हें अपमानित किया जा रहा है. ये अपने दल के नेता को नहीं छोड़ते है तो बाहर क्या ही सम्मान देंगे. कांग्रेस का ये चरित्र रहा है कि वह दलितों को हमेशा अपमानित करती है. उन्होंने हमेशा अपने नेताओं का अपमान किया है. अगर कांग्रेस में कोई भी दलित नेता अपनी मेहनत से थोड़ा भी ऊपर उठता है, तो यही करते है. कांग्रेस का चरित्र पूरे देश के सामने है. आपने देखा होगा कि जब हुड्डा जी कि सरकार थी तब भी शैलजा जी ने कई बयान दिया था. और आज भी वह कह रही है कि उनका राजनीति सुरक्षित नहीं है.
#WATCH | Haryana CM Nayab Singh Saini says, “The basic character of Congress has always been that it is anti-Dalit. They have always insulted their leaders…If any Dalit leader in Congress rises a little with his hard work, then this has been the character of Congress which is pic.twitter.com/c8MD6DuZ9b
— ANI (@ANI) September 24, 2024
महिलाओं का सम्मान न करने का आरोप
कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ताओं की अभद्र टिप्पणियों के चलते कांग्रेस डिफेंसिव मोड में नजर आ रही है, जबकि भारतीय जनता पार्टी इस मामले में आक्रामक बनी हुई है. इससे पहले अनिल विज ने कांग्रेस पर महिलाओं का सम्मान न करने का आरोप लगाया था. सैलजा की नाराजगी के कारण अटकलें थीं कि वे भाजपा में शामिल हो सकती हैं, लेकिन राहुल गांधी के साथ रैली के ऐलान के बाद यह स्पष्ट हो गया कि वे कांग्रेस में ही रहेंगी.हरियाणा चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर सैलजा पार्टी से नाराज थीं, क्योंकि उन्हें कुछ सीटों पर मन मुताबिक टिकट नहीं मिला. 2 सितंबर को उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद से सैलजा चुनाव प्रचार से दूर हो गईं. वे खुद विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छुक थीं, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिलने से उनकी नाराजगी और बढ़ गई.
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link