Political – बीजेपी वाले भी कह रहे कांग्रेस आ रही… हरियाणा चुनाव पर बोले राज बब्बर- #INA
राज बब्बर
जैसे-जैसे हरियाणा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, राज्य में राजनीति हलचल भी तेज होती जा रही है. बीजेपी और कांग्रेस अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं. दोनों प्रमुख पार्टियों ने अपने चुनाव प्रचार में भी तेजी लाई है. चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता राज बब्बर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस चुनाव में हर व्यक्ति कह रहा है कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार आने जा रही है. यहां तक की बीजेपी वाले भी कह रहे हैं कि कांग्रेस की सरकार आ रही है. इस चुनाव में जनता ने तय कर लिया है कि भाजपा के 10 साल के शासन का हिसाब-किताब कर देना है.
राज बब्बर कहा कि मतदाताओं के बीच बदलाव की इच्छा स्पष्ट दिख रही है और मुझे पूरा विश्वास है कि लोगों ने हरियाणा में बदलाव के लिए मन बना लिया है. मुख्यमंत्री के सवाल पर कहा कि यह निर्णय पार्टी के विधायकों द्वारा लिया जाएगा, विधायक यह तय करेंगे कि मुख्यमंत्री कौन होगा और मुख्यमंत्री वही होगा जिसे लोग चाहते हैं.
#WATCH Delhi: On Haryana elections, Congress leader Raj Babbar says, “…Every person is saying that the Congress government is coming to power in Haryana. This is the result of the way the BJP government has run in Haryana for 10 years, the public has made arrangements to settle pic.twitter.com/SoHKayr9rV
— ANI (@ANI) September 26, 2024
वहीं आज से कुमारी सैलजा राज्य में पार्टी का चुनाव प्रचार करेंगी. काफी मान मनौव्वल के बाद सैलजा मान गई हैं. सैलजा 13 सितंबर से चुनाव प्रचार से दूर थीं. टिकट बंटवारे से नाराज सैलजा आज राहुल गांधी के साथ मंच साझा करेंगी. राहुल करनाल के असंध और हिसार के बरवाला में रैली करेंगे. राहुल की असंध में होने वाली रैली में सैलजा भी शामिल होंगी. राहुल असंध में कांग्रेस उम्मीदवार शमशेर सिंह गोगी जी के समर्थन में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इस चुनाव में राहुल गांधी की ये पहली रैली है. सैलजा के साथ-साथ भूपिंदर हुड्डा भी मंच पर मौजूद रहेंगे. सैलजा टिकट बंटवारे में अनदेखी और आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर नाराज हो गई थीं.
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link