Political – वोट कांग्रेस को नहीं हुड्डा को पड़ रहा है, इस बार हरियाणा में होगी हंग असेंबली… रंजीत चौटाला का बड़ा दावा- #INA
रणजीत सिंह चौटाला
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिअ जारी वोटिंग के बीच रानिया विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार रणजीत सिंह चौटाला ने बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि इस बार हरियाणा में हंग असेंबली होगी. इस चुनाव में निर्दलीय की भूमिका बेहद अहम होगी. इस बार कांग्रेस पार्टी सिंगल लार्जेस्ट पार्टी होगी. हरियाणा में वोट कांग्रेस को नहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा को पड़ रहा है.
चौटाला ने आगे कहा कि यहां व्यक्तित्व का चुनाव है. एक तरफ भूपिंदर सिंह हुड्डा हैं और दूसरी तरफ नायब सैनी और मनोहर लाल खट्टर हैं. भूपिंदर सिंह हुड्डा एक बड़ी पसंद के रूप में उभर रहे हैं. मैं प्रधानमंत्री मोदी के कारण बीजेपी में शामिल हुआ. इनेलो, बीजेपी और हरियाणा लोकहित पार्टी (HLP) गठबंधन में हैं और अगर इनेलो ( INLD) को कोई सीट मिलेगी तो वे बीजेपी को ही समर्थन देंगे.
#WATCH | Sirsa, Haryana: After casting his vote, Independent candidate from Rania Assembly seat, Ranjit Singh Chautala says, “There is an election of personalities here. On one side is Bhupinder Singh Hooda and on the other side is Nayab Saini and Manohar Lal Khattar. Bhupinder pic.twitter.com/rCzWWnxYeL
— ANI (@ANI) October 5, 2024
सैलजा के सीएम पद के दावे पर चौटाला ने क्या कहा?
कुमारी सैलजा के सीएम पद के दावे पर चौटाला ने कहा कि देखिए लोकतंत्र में सबको अपनी बात कहने का हक है. यह कांग्रेस पार्टी का मामला है लेकिन मुझे लगता है कि कांग्रेस के ज्यादातर विधायक भूपेंद्र हुड्डा के समर्थन में होंगे. हरियाणा में सबसे बड़ा मुद्दा इस बार किसानों का है लेकिन किसनों की हालत बेहतर नहीं है. किसानों के मुद्दे से बीजेपी को नुकसान हो रहा है.
रणजीत चौटाला सिरसा की रानिया विधानसभा से एक बार फिर चुनाव लड़ रहे हैं. पिछली सरकार में ऊर्जा मंत्री भी थे. इस बार उनका मुकाबला अभय चौटाला के अर्जुन चौटाला से है. उन्होंने कहा कि अभी 3 महीने पहले लोकसभा चुनाव हुआ था, जिसमें पुत्रवधू सामने चुनाव लड़ रही थीं. मुझे 5 लाख वोट आए और इन्हें 22 हजार वोट आए इसलिए पुत्रवधू लड़े या पोता किसी का कोई मुकाबला नहीं है.
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link