Political – NC-कांग्रेस के साथ आएगी PDP? फारूक अब्दुल्ला बोले- हम साथ लेंगे, इल्तिजा ने बताया पार्टी का स्टैंड- #INA
फारूक अब्दुल्ला, इल्तिजा मुफ्ती
जम्मू-कश्मीर की 90 सीटों पर तीन चरण में चुनाव पूरे हो गए हैं. चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को सामने आएंगे, लेकिन नतीजों से पहले एग्जिट पोल में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस को बढ़त मिलती नजर आ रही है. इसी बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा, अगर हमें जरूरत नहीं भी पड़ी तब भी हम पीडीपी का साथ लेंगे क्योंकि हमें इकट्ठे चलना है.
फारूक अब्दुल्ला ने पीडीपी का समर्थन लेने की बात करते हुए कहा, इस रियासत को बचाने लिए सब को कोशिश करनी है. मैं महबूबा मुफ़्ती का दिल से शुक्रिया करता हूं. हम लोग इकट्ठे रियासत को बचाने की कोशिश करेंगे. यह रियासत बड़ी मुश्किल में है और काम बड़े सख्त है. उन्होंने आगे कहा, महंगाई आसमान पर है.
महबूबा मुफ्ती से नहीं हुई बात
फारूक अब्दुल्ला ने इस बात को भी साफ कर दिया कि उनकी इस बारे में अभी तक महबूबा मुफ्ती से कोई बात नहीं हुई है. उन्होंने कहा, मैं महबूबा मुफ्ती का दिल से शुक्रिया करता हूं कि हम लोग इकट्ठे रियासत को बनाने की कोशिश करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा इस बारे में उनकी महबूबा मुफ्ती से बात नहीं हुई है उन्होंने सिर्फ इस बारे में अखबार में पढ़ा है.
#WATCH | Srinagar: JKNC chief Farooq Abdullah says, “Even if we don’t need it, we will take the support (from PDP) because if we have to go ahead, we have to do it together. We all have to make an effort to save this state. This state is in a lot of difficulties…” pic.twitter.com/apwy9ZSry1
— ANI (@ANI) October 7, 2024
बीजेपी पर साधा निशाना
फारूक अब्दुल्ला ने पीडीपी को साथ जोड़ने की तरफ साफ इशारा करते हुए कहा कि हम लोगों को अगर इस रियासत को बचाना है तो साथ काम करना होगा. उस तूफान से निकालना है जिसमें यह रियासत 10 साल से है. एनसी अध्यक्ष ने कहा, अभी में जम्मू से आया हूं, जम्मूद की जो मैंने हालत देखी उस पर मुझे रोना आया. सड़कें बर्बाद, कहीं लाइट नहीं जल रही. फारूक अब्दुल्ला ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, क्या यह लोग सोचते हैं कि जम्मू इनकी जेब में है. जी-20 कश्मीर में हुआ जम्मू में क्यों नहीं, अभी चुनाव के समय एंबेसी के लोग कश्मीर लाए जम्मू में क्यों नहीं.
Unnecessary speculations. Let me put the record straight. PDPs senior leadership will take a call on extending support to a secular front only once the results are out. This is our official stand.
— Iltija Mufti (@IltijaMufti_) October 7, 2024
इल्तिजा मुफ्ती ने बताया PDP का स्टैंड
हालांकि, जहां एक तरफ फारूक अब्दुल्ला पीडीपी का लेने को तैयार है. वहीं, दूसरी तरफ पीडीपी पार्टी की यंग नेता और महूबबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट शेयर कर अपनी पार्टी का एनसी-कांग्रेस गठबंधन के साथ जुड़ने पर स्टैंड साफ कर दिया है.
इल्तिजा मुफ्ती ने अपना आधिकारिक रुख रखते हुए कहा, बिना वजह के कयास लगाए जा रहे हैं. नतीजे आने के बाद ही पीडीपी के वरिष्ठ नेता इस बात को तय करेंगे कि वो नेशनल कॉन्फ्रेंस का समर्थन करेंगे या नहीं.
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link